
Firing in husband -wife dispute

दमोह । मध्य प्रदेश के दमोह जिले के रनेह थाना क्षेत्र के बिलाखुर्द गांव में पति-पत्नी के पारिवारिक और जमीनी विवाद के चलते ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई। इस गोलीकांड में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को गंभीर हालत में आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
7 लाेगों के खिलाफ केस दर्ज
डॉक्टर के अनुसार, घायल युवक के शरीर में चार-पांच छर्रे के निशान हैं। गोली लगने के बाद उसे अस्पताल लाया गया था, गोली निकाल दी गई है। घायल की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर गोलीकांड में शामिल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना पारिवारिक और जमीनी विवाद के चलते हुई है, और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना पारिवारिक और जमीनी विवाद के चलते हुई है, और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
किसी ने गोली चला दी
रनेह थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि इन लोगों के बीच पहले भी लड़ाई हुई थी ।घायल युवक ने बताया कि उसके घर पर सात लोगों ने हमला किया. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच चल रही है ।पुलिस ने बताया कि युवक को कई जगह गोली लगी है ।डॉक्टर ने उसका इलाज कर दिया है ।फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी ने जबरन उसके पिता की जमीन अपने नाम करवा ली है ।उसकी पत्नी के मायके वाले घर पर आए ।पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसे घर से बाहर निकलने के लिए कहा । इसी बीच किसी ने गोली चला दी, जिससे उसे कई जगहों पर छर्रे लग गए ।