
Where is jagdeep dhankhar no clue
राष्ट्रमत न्यूज,नई दिल्ली(ब्यूरो)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अचानक पद से इस्तीफा देना कई सवालों को जन्म दे गया। अब उनका लापता होने पर भी कयी तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसा क्या हो गया कि जगदीप धनखड़ अचानक पर्दे से ही गायब हो गए। सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने भी सवाल उठाया है कि गृहमंत्री बताएं कहां हैं जगदीप धनखड़। संयज राउत भी कह रहे हैं वो लापता हो गए हैं।उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है।
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करेंगे
जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक देश के 14वें उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से वह सार्वजनिक गतिविधियों से दूर हैं। इसी बीच शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि जगदीप धनखड़ शायद लापता हो गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी धनखड़ के संबंध में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करने पर विचार कर रही है।
उनका स्वास्थ्य ठीक था
संजय राउत ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया, “21 जुलाई को, हम सुबह राज्यसभा में उनसे मिले और उनसे चर्चा भी की। उन्होंने राज्यसभा में कुछ निर्देश दिए, जिसके बाद सदन स्थगित कर दिया गया। उनका स्वास्थ्य ठीक था। हो सकता है कि वे सदस्यों से नाराज रहे हों, लेकिन मजाक भी किया। हालांकि, शाम 6 बजे के बाद मीडिया में यह खबर आई कि जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया है। हम हैरान रह गए।”
नहीं पता जगदीप धनखड़ कहां है – संजय
संजय राउत ने कहा कि अभी भी यह पता नहीं चला कि धनखड़ कहां हैं। शिवसेना यूबीटी सांसद ने आगे कहा, “हमें नहीं पता कि वह कहां हैं। हमें नहीं पता कि उनकी तबीयत कैसी है। हमें नहीं पता कि वह लापता हैं या नहीं। हमें नहीं पता कि वह किसके साथ हैं। हमें यह भी संदेह है कि क्या उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। किसी को भी पता नहीं है कि वह कहां हैं। अगर इस देश का एक पूर्व उपराष्ट्रपति अचानक बिना किसी सुराग के गायब हो जाए, तो यह हमारे लोकतंत्र पर गंभीर सवाल खड़े करता है।”