RJD प्रत्याशी श्वेता का मोहनिया से नामांकन रद्द - rashtrmat.com

RJD प्रत्याशी श्वेता का मोहनिया से नामांकन रद्द

राष्ट्रमत न्यूज,पटना (ब्यूरो)। पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।अब चुनाव आयोग ने कैमूर जिले की मोहनिया विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल आरजेडी की प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने श्वेता सुमन को उत्तर प्रदेश की मूल निवासी मानते हुए उनका नामांकन अमान्य करार दिया है।


BJP ने कहा श्वेता बाहर की
श्वेता सुमन ने मोहनिया सीट से नामांकन दाखिल किया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि श्वेता बिहार की मूल निवासी नहीं हैं। बीजेपी का आरोप था कि श्वेता उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की रहने वाली हैं और बिहार की किसी आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ने के लिए यहां का मूल निवासी होना जरूरी है।
चुनाव आयोग ने बीजेपी की शिकायत पर गौर किया और श्वेता सुमन के डाक्यूमेंट्स की जांच कीण् जांच में पाया गया कि श्वेता ने 2020 के चुनाव में भी मोहनिया से नामांकन दाखिल किया था। जिसमें उन्होंने अपना पता उत्तर प्रदेश के चंदौली, सकलडीहा विधानसभा के रूप में दर्ज कराया था। हालांकि इस बार उन्होंने बिहार का पता दिया था। लेकिन चुनाव आयोग ने इसे पर्याप्त सबूत नहीं माना और उनका नामांकन रद्द कर दिया।
फूट फूटकर रोने लगीं श्वेता
नामांकन रद्द होने के बाद आरजेडी प्रत्याशी सुमन ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनका नामांकन रद्द बीजेपी के कारण हुआ है।उन्होंने फूट फूटकर रोते हुए कहा कि बीजेपी कैंडिडेट का भी जाति प्रमाणपत्र लगा हुआ था लेकिन उनका हो गया मेरा नहीं हुआ।उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को और उनके उम्मीदवार को मुझसे और आरजेडी के डर है,बीजेपी को राष्ट्रीय जनता दल की सरकार आने से डर है।इसलिए वो अन्याय कर रही है। जब समझिए की व्यक्ति को चुनाव लड़ने नहीं दिया जा रहा है लोकतंत्र में उसको ये अधिकार नहीं है तो आप सोचिए कि जब उनकी सरकार आएगी तो वो क्या करने वाले है। बिहार का नाश करने वाले हैं।