
मुंबई। कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ATM वाले बयान पर कहा बीजेपी ने आठ नवम्बर 2016 को पूरे देश को एटीएम बना दिया था। क्या बीजेपी के लिए इलेक्टोरल बांड से बड़ा एटीएम हो सकता है।पूरी देश की जनता ही इनकी एटीएम हो गई है। उदित राज ने कहा आज बैंकों को लूटा जा रहा है और करीब 25 लाख रुपये की जो कर्ज माफी है वो भी बीजेपी का एटीएम है। उन्होंने आगे कहा बीजेपी के दो सबसे बड़े एटीएम अंबानी और अडानी हैं।
पी एम प्रमाण दें
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में रैली के दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था जहां कांग्रेस की सरकार बन जाती है वो राज्य कांग्रेस के शाही परिवार का एटीएम बन जाता है। पीएम मोदी ने कहा था कि महाराष्ट्र के चुनाव के लिए कांग्रेस कर्नाटक में वसूली कर रही है। इस पर कांग्रेस नेता ने कहा उदित राज ने कहा जो कर्नाटक के बारे में कहा उसका प्रमाण दीजिए। पीएम ने जो कुछ कहा कायदे से उसका प्रमाण देना चाहिए।