राष्ट्रमत न्यूज,बरेली। शहर के मुहल्ला बाकरगंज निवासी एक महिला और उसके शौहर के बीच जिला महिला अस्पताल परिसर में विवाद होने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई।स्वास्थ्य कर्मियों ने बीच में आकर दोनों को शांत कराया। इसके बावजूद शौहर गाली-गलौज करता रहा, जिससे सुरक्षा कर्मियों ने उसको अस्पताल से बाहर निकाला। महिला ने आरोप लगाया कि उसका शौहर पांचवां बच्चा पैदा करने का दबाव बनाता है। इससे पहले वह तीन बार गर्भपात करा चुकी है। इसी वजह से घर पर मारपीट करता है।

अस्पताल में किया हंगामा
महिला ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर तलाक देने की धमकी देता है। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से गर्भपात कराने के लिए आई थी, लेकिन उसके शौहर को सूचना मिल गई और वह झगड़ा करने के लिए जिला महिला अस्पताल में आ धमका और फिर हंगामा किया।