कटंगी-अर्जुननाला का शिवशक्ति मेडिकल स्‍टोर्स सील - rashtrmat.com

कटंगी-अर्जुननाला का शिवशक्ति मेडिकल स्‍टोर्स सील

राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। शासन के निर्देशों के अनुरूप जिले में बगैर फार्मासिस्‍ट के मेडिकल स्‍टोर्स का संचालन करने वाले व्‍यक्तियों पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में औषधि निरीक्षक एवं कटंगी तहसीलदार श्री शांडिल्‍य द्वारा 08 जनवरी को कटंगी-अर्जुननाला स्थित शिवशक्ति मेडिकल स्‍टोर्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि मेडिकल स्‍टोर्स का संचालन अधिकृ‍त फार्मासिस्‍ट के बगैर किया जा रहा है, जो कि औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के प्रावधानों का उल्‍लंघन है।

कार्यवाही की चेतावनी दी गई

इस पर शिवशक्ति मेडिकल स्‍टोर्स को तत्‍काल सील कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने जिले के सभी मेडिकल स्‍टोर्स संचालकों को निर्देशित किया है कि वे शासन के नियमों का कड़ाई से पालन करे और बगैर फार्मासिस्‍ट के मेडिकल स्‍टोर्स का संचालन न करे। इससे आम नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। बगैर फार्मासिस्‍ट के मेडिकल स्‍टोर्स का संचालन पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।