सेमरिया विधायक ने मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र रचाः त्रिपाठी - rashtrmat.com

सेमरिया विधायक ने मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र रचाः त्रिपाठी

राष्ट्रमत न्यूज,रीवा(ब्यूरो)। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्रिपाठी को छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा भेजी गई नोटिस ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस ने उन पर आरोप लगाया है कि सतीष त्रिपाठी के मोबाइल फोन से संजय त्रिपाठी ने गालीगलौज किया है। जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है। सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने मेरे खिलाफ बदले की भावना से षड्यंत्र रचा है।


मामला पूरी तरह फर्जी
संजय त्रिपाठी ने छिंदवाड़ा पुलिस की नोटिस पर कड़ा विरोध जताते हुए इसे पूरी तरह मनगढ़ंत और साजिश के तहत रचा गया प्रकरण बताया है। उन्होंने कहा कि मैंने न किसी को फोन किया और न ही कोई अपशब्द बोले। यह मामला पूरी तरह फर्जी है।
सेमरिया विधायक ने राजनीतिक बदले की भावना से मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा है।मैं भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करता हूं, इसी कारण कांग्रेस विधायक ने मुझ पर झूठा आरोप लगवाया है।उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने विधायक के दबाव में आकर बिना किसी ठोस आधार के प्रकरण दर्ज किया है।

मैं डिप्टी सीएम  के साथ
संजय त्रिपाठी ने शासन प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराने और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करने की मांग की है।उन्होंने कहा कि अगर जांच ईमानदारी से कराई गई तो पूरा मामला अपने आप बेनकाब हो जाएगा। मैं डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला के साथ इसी वजह से सेमरिया विधायक अभय मिश्रा मेरे खिलाफ सियासी साजिश के तहत मेरे खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई कराए हैं।