राजकपूर की याद में रेवा फिल्म फेस्टो शुरू,सोनू सूद सहित कई फिल्मी हस्तियां आ रहीं - rashtrmat.com

राजकपूर की याद में रेवा फिल्म फेस्टो शुरू,सोनू सूद सहित कई फिल्मी हस्तियां आ रहीं

राष्ट्रमत न्यूज रीवा(ब्यूरो)। फिल्म स्टार राजकपूर की याद में तीन दिवसीय कृष्णा राज कपूर आडिटोरियम में रेवा फिल्म फेस्टो का भव्य उद्घाटन हुआ।तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव राज कपूर की 101वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है और 14 दिसंबर तक चलेगा। कार्यक्रम शुक्रवार शाम से शुरू हुआ। इस आयोजन की खास फिल्म स्टार सोनी सूद हैं ही साथ ही फिल्म अभिनेत्री पूजा चोपड़ा, अभिनेता अर्जुन द्विवेदी, अभिनेत्री विन्ध्या तिवारी, वाइस आर्टिस्ट पारूल भटनागर, मिसेज इंडिया स्नेहल आचार्य, फेमिना मिस इंडिया मान्या सिंह आकर्षण का केन्द्र हैं।


अद्भुत पेंटिंग की प्रदर्शनी भी
राजकपूर की चूंकि रीवा ससुराल थी इसलिए रीवा के सिने प्रेमियों ने उनकी यादों को श्रद्धांजलि देते हुए हो रहे कार्यक्रम को लेकर उत्साहित है। कार्यक्रम स्थल पर रंग बिरंगे स्टाल फिल्म स्क्रीनिंग जोन, सांस्कृतिक प्रदर्शनी और फूड कोर्ट की जानदार सजावट प्रमुख हिस्सा है ही साथ लोगों के मन में सिनेमाई खुशियों की लहर देखी जा सकती है। यहां आर.पी उपाध्याय की पेंटिग देखत ही बनते है। वो अपनी पेटिंग की एक छोटी सी प्रदर्शनी लगाए हैं। उनकी चित्रकला को देखकर कह सकते हैं कि वो रीवा के पिकासो है। शेरिगिल हैं। उनके ब्रश बोलते हैं। उन्हें आठ सौ से भी ज्यादा पेंटिग बनाए हैं। उनकी आइल पेंटिग अद्भुत है।


फिल्म स्क्रीनिंग और कार्यक्रम
महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रीमियर फिल्मों के साथ ही राज कपूर की शानदार फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है। आज मेरा नाम जोकर फिल्म दिखाई गयी। युवा फिल्म निर्माताओं की शार्ट फिल्में और डाक्यूमेंट्री भी कृष्णा राज कपूर अडिटोरियम में दिखाई जा रही है। देर रात तक नाटक प्रेमी नाटक देखते रहे। कई कार्यशालाएं और मास्टर क्लास सत्र भी आयोजित किये गए हैं। जहां अनुभवी फिल्ममेकर और कलाकार अपनी कला और अनुभव को शेयर कर रहे हैं।
पसंद का ख्याल रखने वाले स्टाल
कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में कई प्रकार के स्टाल लगाए गए हैं। तरह तरह की चाय से लेकर वनज कम करने, हर पल आप के साथ देने की वायदा देखभाल वाले और भविष्य की बातें बताने वाले स्टाॅल भी हैं। पिज्जा बर्गर के शौक रखने वालों के खाने की अलग अलग वैरायाटियां भी हैं। स्ट्रीट फूड का मजा भी हर कोई ले सकता है।


सोनू सूद के को लेकर उत्साह
वैसे तीन दिवसीय कार्यक्रम में कई फिल्मी हस्तियां आ रही हैं,लेकिन सोनू सूद को लेकर युवाओं में ज्यादा उत्साह है। लड़के से लेकर लड़कियों तक में। इस तीन दिवासीय कार्यक्रम में रोमांचित और मन को तृप्त कर देने वाले कार्यक्रम होंगे ही साथ ही फैशन में दिलचस्पी रखने वालों के लिए भी खास आयोजन है। तीन दिवसीय फिल्मोत्सव में प्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद, हालीवुड अभिनेत्री इलीना, फिल्म अभिनेत्री पूजा चोपड़ा, अभिनेता अर्जुन द्विवेदी, अभिनेत्री विन्ध्या तिवारी, वाइस आर्टिस्ट पारूल भटनागर, मिसेज इंडिया स्नेहल आचार्य, फेमिना मिस इंडिया मान्या सिंह, अभिनेता शांतनु शुक्ला, गायक अविनाश सिंह परिहार तथा हास्य कलाकार रोहित प्यारे लोगों को गुदगुदाएंगे।