राष्ट्रमत न्यूज बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट जिले में एक नवम्बर से बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों की जमकर क्लास ली। कइयों के चालान काटे गए। पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे की मोटर सायकिल का चालान 23 सौ रुपए पुलिस वालों ने काटा। उनके पास पैसा नहीं होने पर उनकी मोटर सायकिल यातायात पुलिस उठा ले गयी। पूर्व विधायक ने कहा कि मेरा मोबाइल नम्बर नोट कर लीजिये, मैं कल पैसा दे दूंगा। जबकि एसपी आदित्य मिश्रा ने उन्हें कहा कि घर से हेेलमेट लेकर आइये और अपना वाहन ले जाइये।

SP ने कहा हेलमेट लगाकर चलें
पुलिस एक नवंबर से बगैर हेलमेट वाले मोटर साईकिल चालकों के विरुद्ध विषेश अभियान शुरु किया है। जिस के तहत शहर के अनेक चैराहों पर पुलिस ने चलानी कारवाही भी आज कीा।साथ ही साथ एसपी आदित्य मिश्रा खुद अमले के साथ सड़क पर उतर कर बिना हेलमेट चालकों को समझाइश भी देते देखे गए।
घर से हेलमेट ले आइये
एसपी आदित्य मिश्रा एक नवंबर की रात साढ़े आठ बजे के करीब शहर के मुख्य मार्ग पर बगैर हेलमेट बाइक चालकों को हेलमेट लगा कर चलने के लिए समझाइश दे रहे थे तभी पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के छोटे भाई पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे अपनी मोटर साइकिल से शहर में बगैर हेलमेट के समान खरीदने के लिए गए हुए थे।लौटते वक्त एसपी के निगाह में आ गए।एसपी ने उन्हें भी समझाइस दी कि आप बाइक यहां छोड़ दें और हेलमेट लेकर आ जाएं। अपनी मोटर साइकिल लें जाएं कह कर आगे बढ़ गए।

पूर्व विधायक की गाड़ी ले गए
वहां पर मौजूद यातायात पुलिस कर्मियों के साथ पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे की कुछ हाट टाक हो गईं। और पूर्व विधायक ने मौजूद यातायात पुलिस जिन में प्रभारी यातायात उप निरीक्षक भी थीं को कहा कि उनके समक्ष ही अनेकों बाइक सवार बगैर हेलमेट आना-जाना कर रहे हैं उन्हें क्यों नहीं चलानी कारवाही की जा रही है।
पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे की एक नही सुनी गई और बगैर हेलमेट सहित बाइक के अन्य दस्तावेज न होने पर 2300रुपए का चालान पुलिस ने काट दिया।

पुलिस पक्षपात कर रही
पूर्व विधायक ने कहा कि उनके पास चालान पटाने के लिए राशी नहीं है। इस पर यातायात पुलिस उनकी मोटर साइकिल को यातायात थाना ले कर चली गईं। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि जब उनकी बाइक का चालान कटा जा रहा था तो उस समय अनेकों लोग बिना हेलमेट के आ जा रहे थे किंतु पुलिस उन लोगो का चालान नही काटा गया है यानी पुलिस पक्षपात पूर्ण कार्य कर रही है