पुणे के पूर्व मेयर कांग्रेस में शामिल, BJP-RSS पर लगाए गंभीर आरोप - rashtrmat.com

पुणे के पूर्व मेयर कांग्रेस में शामिल, BJP-RSS पर लगाए गंभीर आरोप

राष्ट्रमत न्यूज,मुंबई(ब्यूरो)। पुणे के पूर्व महापौर प्रशांत जगताप ने शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होकर अटकलों पर विराम लगा दिया। उन्होंने शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) से दो दिन पहले इस्तीफा दिया था, जब ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि पुणे नगर निगम (पीएमसी) चुनावों के लिए एनसीपी अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के साथ गठबंधन कर सकती है। पुणे में एनसीपी (एसपी) के प्रमुख रहे जगताप ने इस गठबंधन का विरोध किया था।

सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ है

जगताप ने मुंबई में राज्य पार्टी प्रमुख हर्षवर्धन सकपाल द्वारा पुणे एनसीपी (एसपी) के कुछ अन्य पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस में शामिल किए जाने के बाद कहा, “मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं शिव (छत्रपति शिवाजी महाराज), शाहू (छत्रपति शाहू महाराज), ज्योतिराव फुले, डॉ. बी.आर. अंबेडकर और महात्मा गांधी एवं जवाहरलाल नेहरू की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं। मुझे अपने पूर्व नेताओं से कोई शिकायत नहीं है और मेरी लड़ाई उनके खिलाफ नहीं है। मेरी लड़ाईBJP- RSS और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ है।” 

कांग्रेस की उम्मीदें बढ़ गई हैं

जगताप के कांग्रेस में शामिल होने से पुणे नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस की उम्मीदें बढ़ गई हैं। चुनाव 15 जनवरी को होने हैं और ऐसे समय में जब कांग्रेस के कई उम्मीदवार अन्य पार्टियों में शामिल हो चुके हैं। 2017 के नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस ने केवल नौ सीटें जीती थीं, जो भाजपा, एनसीपी और शिवसेना से भी कम थीं।जगताप ने कहा कि उनका यह निर्णय वानोवरी और हडपसर निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं के हित में था, जिन्होंने धर्मनिरपेक्ष विचारधारा पर आधारित उनके लंबे राजनीतिक करियर में उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि मैंने यह स्पष्ट कर दिया है कि मैंने धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के आधार पर समर्थन मांगा था। मैं इसे कायम रखना चाहता हूं और अपने समर्थकों या मतदाताओं को धोखा नहीं दे सकता।