राष्ट्रमत न्यूज,रीवा(ब्यूरो)। आमजनता की समस्याओं को हल करने तथा विकास योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रदेश भर में 12 जनवरी से 31 मार्च तक संकल्प से समाधान अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि रीवा संभाग के सभी जिलों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जाएगा।
पोर्टल पर दर्ज कराया जाएगा
अभियान चार चरणों में चलेगा। अभियान के प्रथम चरण में 12 जनवरी से 15 फरवरी तक शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड तथा ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर आमजनता से आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में नोडल अधिकारी तैनात रहेगा। सभी आवेदन पत्रों को नोडल अधिकारी के माध्यम से पोर्टल पर दर्ज कराया जाएगा।
पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण
कमिश्नर ने बताया कि अभियान का दूसरा चरण 16 फरवरी से 16 मार्च तक चलेगा। इस चरण में ग्राम पंचायतों के क्ल्स्टर और नगरीय निकायों में शिविर लगाकर आमजनता को आवेदन पत्रों के निराकरण की जानकारी दी जाएगी। निराकरण की जानकारी पोर्टल पर भी दर्ज की जाएगी। अभियान का तीसरा चरण 16 मार्च से 26 मार्च तक चलेगा। इस चरण में ग्राम पंचायतों तथा नगरीय क्षेत्र के वार्डों में शिविर लगाकर आवेदन पत्रों का निराकरण किया जाएगा। अभियान के चौथे चरण में 26 मार्च से 31 मार्च तक जिला स्तर पर प्रभारी मंत्री जी की अध्यक्षता में शिविर आयोजित करके पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जाएगा।
आवेदन पत्रों का ऑनलाइन दर्ज करना
कमिश्नर ने कहा है कि सभी कलेक्टर 12 जनवरी के पहले नोडल अधिकारियों की तैनाती करके शिविरों के आयोजन का तिथिवार कार्यक्रम तैयार कर दें। इससे जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर अभियान के प्रथम दिन से ही आवेदन पत्रों का ऑनलाइन दर्ज करना सुनिश्चित कराएं। शिविरों की तिथियों का निर्धारण करके स्थानीय स्तर पर इसका प्रचार-प्रसार कराएं।