राष्ट्रमत न्यूज भोपाल(ब्यूरो)। पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखने का असर अब अलग अलग राज्यों में दिखने लगा है। भोपाल में हिन्दू संगठनों ने इसका विरोध किया। हिन्दू संगठन का कहना है कि बाबर की मस्जिद बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
![]()
कांग्रेस ने अपना मुंह नहीं खोला
वैसे इस मामले में अभी तक कांग्रेस ने अपना मुंह नहीं खोला है। लेकिन माना जा रहा है कि बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव को लेकर जो राजनीति चुनाव से पहले शुरू हुई है उसकी आग अपने तरीके से फैलेगी। बंगाल में मुस्लिम वोटरों को एक करने की राजनीति बाबरी मस्जिद की नींव को लेकर शुरू हो गयी है।
सार्वजनिक शौचालय परिसर
पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखने का हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं। भोपाल में श्री हिंदू उत्सव समिति और संस्कृति बचाओ मंच 2 नंबर स्टॉप पर प्रदर्शन किया। संगठन के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि अगर मस्जिद बनानी है तो अब्दुल कलाम या अशफाकउल्ला के नाम से बनाएं, बाबर के नाम पर मस्जिद बर्दाश्त नहीं की जाएगी।संगठन के कार्यकर्ता बाबर के नाम वाला शौचालय का पोस्टर लेकर पहुंचे थे, जिसे सार्वजनिक शौचालय परिसर में लगाने की तैयारी थी।

पुलिस और कार्यकर्ताओं के धक्का-मुक्की हुई।
सांकेतिक बोर्ड को बदल दिया
संगठन के कार्यकर्ता बाबर के नाम वाला शौचालय का पोस्टर लेकर पहुंचे थे, जिसे सार्वजनिक शौचालय परिसर में लगाने की तैयारी थी। लेकिन पुलिस ने पोस्टर जप्त कर लिया। इस दौरान पुलिस और संगठन कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई।लांबाखेड़ा-जगदीशपुर मार्ग पर लगे सांकेतिक बोर्ड पर इस्लामी नगर लिखा हुआ था। साथ ही मस्जिद के पास कई किलोमीटर बोर्ड क्षतिग्रस्त किए गए थे। इसे लेकर हिंदू संगठनों ने आक्रोश जताया। साथ ही बुलडोजर पर चढ़कर सांकेतिक बोर्ड को बदल दिया है। इसके साथ ही बाबरी मस्जिद को लेकर भी प्रदर्शन किया है।
सभी बोर्डों पर नाम जगदीशपुर किया जाए
प्रदर्शनकारियों ने संबंधित विभागों से मांग की कि सभी बोर्डों को मूल नाम ‘जगदीशपुर’ में तत्काल बहाल किया जाए। साथ ही क्षतिग्रस्त किलोमीटर मीटर बोर्ड की मरम्मत की जाएगी। साथ ही किलोमीटर बोर्ड को क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने आश्वसत किया है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आवश्यक कदम उठाएंगे।

मस्जिद की आधारशिला
मौके पर क्विक रिस्पांस फोर्स के 40 से ज्यादा जवान और 25–30 पुलिसकर्मी तैनात रहे। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में TMC से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर बनने वाली मस्जिद की आधारशिला रखी। कबीर ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंच पर मौलवियों के साथ फीता काटकर औपचारिकता पूरी की।
ट्रेक्टर से ईटें लेकर पहुंचे
इस दौरान नारा-ए-तकबीर, अल्लाहु अकबर के नारे लगाए गए। कार्यक्रम में 2 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी। बंगाल के अलग-अलग जिलों से आए लोगों में कोई अपने सिर, कोई ट्रैक्टर-ट्रॉली तो कोई रिक्शा या वैन से ईंट लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा था।