
Fierce fire near bharveli mines
बालाघाट। भरवेली माइंस अंतर्गत मानेगांव के समीप स्थित मैंगनीज परिसर में 26 मार्च की रात समय 10.15 मिनट के आसपस अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में आसपास के जंगलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वनसंपदा और पर्यावरण को भारी नुकसान हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही बालाघाट फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने बिना समय गंवाए अपनी जान जोखिम में डालकर फायर फाइटिंग आॅपरेशन शुरू किया। आग की तीव्रता अधिक थी। लेकिन टीम ने अपनी कुशलता और अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अगर समय रहते आग को नहीं बुझाया जाता तो यह मैंगनीज खदान परिसर और आसपास के गांवों तक फैल सकती थी। जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था।