
2002 crore loss due to change of liquor policy
नई दिल्ली (ब्यूरो)।दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र की आज दूसरे दिन की कार्रवाई से पहले राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। उसके बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शराब घोटाले से जुड़ी CAG की रिपोर्ट को सदन में पेश किया ।रेखा गुप्ता ने बताया कि शराब पालिसी बदलने से 2002 करोड़ रुपये का नुकसान दिल्ली सरकार को हुआ है। CAG रिपोर्ट के अनुसार लाइसेंस उल्लंघन से भी सरकार को नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि दिल्ली एक्साइज नियम 2010 के नियम 35 को सही से लागू नहीं किया गया।
CAG रिपोर्ट पेश नहीं की गई
दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश कर दी गई है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शराब घोटाले से जुड़ी CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश की गई। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि 2017-18 से CAG रिपोर्ट पेश नहीं की गई। CAG रिपोर्ट को दबा दिया गया। पिछली सरकार ने रिपोर्ट को दबाकर संवैधानिक प्रवधानों का जानबूझकर उल्लंघन किया। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दिल्ली की शराब पॉलिसी बदलने से 2000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
पूरे दिन के लिए निलंबित
सत्र के दूसरे दिन एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली विधानसभा के सत्र को संबोधित किया। एलजी के अभिभाषण के दौरान विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ। विपक्ष की नेता आतिशी ने बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की CM हाउस से फोटो हटाए जाने का मुद्दा उठाया। हंगामे के चलते स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने AAP के 12 विधायकों को पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।
890 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ
रिपोर्ट के अनुसार रिटेंडर प्रक्रिया से भी सरकार को 890 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं कोरोना के प्रतिबंधों की वजह से 28 दिसंबर 2021 से 27 जनवरी 2022 तक शराब कारोबारियों को लाइसेंस में 144 करोड़ रुपये की छूट दी गई। जबकि सिक्योरिटी डिपॉजिट सही से जमा नहीं करने से 27 करोड़ रुपये का नुकसान सरकार को हुआ है। CAG रिपोर्ट में कहा गया कि कुछ रिटेल विक्रेताओं ने शराब नीति खत्म होने तक लाइसेंस का इस्तेमाल किया लेकिन कुछ ने समय से पहले ही सौंप दिया।
AAP सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया- स्पीकर
स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “यह जानकर आश्चर्य होता है कि 2017-18 के बाद CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं की गई है। इस संबंध में तत्कालीन विपक्ष के नेता यानी मैंने और पांच अन्य विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से रिपोर्ट पेश करने का अनुरोध किया था। राज्य की वित्तीय स्थिति जानने के लिए यह बहुत जरूरी था। दुर्भाग्य से CAG रिपोर्ट पेश नहीं की गई और पिछली सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया।”
सरकार को नुकसान हुआ

मुख्यमंत्री ने हमें समय नहीं दिया
विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी सोमवार को AAP विधायकों के साथ CM रेखा गुप्ता से मिलने पहुंची थीं। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि 2 दिनों से मुख्यमंत्री ने हमें समय नहीं दिया। आज सत्र के दौरान हम रेखा गुप्ता जी से मिलने गए।आतिशी ने कहा था कि हमने CM से कहा कि पहली कैबिनेट में किया गया वादा झूठा साबित हो रहा है। हमें उम्मीद है कि 8 मार्च को महिला सम्मान योजना की पहली किस्त 2500 रुपए हर दिल्ली की महिला के खाते में जरूर आएगी। आतिशी ने पार्टी विधायकों के साथ मिलकर CM गुप्ता के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।