
736 Absent in public service commission preliminary examination
बालाघाट। रविवार को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा हुई। लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 2431 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे। परीक्षा में 736 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा दो पालियों में 6 विभिन्न केंद्रों पर हुई। शहर के प्रमुख परीक्षा केंद्रों में शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल बूढ़ी में 300 हायर सेकंडरी स्कूल भरवेली में 350 वीरांगना रानी दुर्गावती हायर सेकंडरी स्कूल में 400 कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय में 500 जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 500 और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 381 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। प्रत्येक केंद्र में दोनों पालियों में अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या क्रमश कन्या हायर सेकंडरी स्कूल बूढ़ी में 106 भरवेली में 98 रानी दुर्गावती स्कूल में 126 कमला नेहरू कालेज में 155 जटाशंकर त्रिवेदी कॉलेज में 141 और उत्कृष्ट विद्यालय में 110 रही। प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।