सड़े गले टमाटर नहीं बेचने सख्त चेतावनी,रिवरवुट रिसार्ट को नोटिस - rashtrmat.com

सड़े गले टमाटर नहीं बेचने सख्त चेतावनी,रिवरवुट रिसार्ट को नोटिस

राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)।कलेक्टर खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने गुजरी बाजार स्थित विभिन्न सब्जी विक्रेताओं से सड़े-गले टमाटरों का विक्रय नहीं करने विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी गई। इसके अलावा जांच अभियान के दौरान विभिन्न रिजार्ट एवं खाद्य प्रतिष्ठानों से पनीर तैयार चावल, आटा, मसाले सहित कुल 11 नमूने प्रयोगशाला जांच हेतु लिए गए।


रिवरवुड रिसोर्ट को नोटिस
सरेखा बालाघाट स्थित परमात्मा एक किराना में कार्रवाई करते हुए टोस्ट का नमूना जांच हेतु लिया गया। साथ ही आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन के आदेशानुसार गुजरी बाजार से रोस्टेड चना के नमूने भी संग्रहित किए गए। इस बीच जिले में पहुंची खाद्य सुरक्षा प्रशासन की फ्लाइंग टीम ने बैहर मुक्की गेट स्थित रिवरवुड रिसोर्ट का निरीक्षण किया। जहां विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं एवं कमियां पाए जाने पर सुधार के लिए नोटिस जारी किया गया।
जैन बेकरी को नोटिस
इसी तरह सेकरम रिजार्ट तथास्तु रिजार्ट,दुर्गा राइस मिल उकवा एवं जैन बेकरी बालाघाट को भी स्वच्छता संबंधी कमियों के चलते धारा 32 के अंतर्गत नोटिस जारी किए गए हैं। निर्धारित समय.सीमा में सुधार कार्य नहीं किए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध न्यायालयीन कार्रवाई की जाएगी। जांच अभियान के दौरान विभिन्न रिजार्ट एवं खाद्य प्रतिष्ठानों से पनीर तैयार चावल, आटा, मसाले सहित कुल 11 नमूने प्रयोगशाला जांच हेतु लिए गए। इसके साथ ही एमएफटीएल,मोबाइल फूड टेस्टिंग लैबोरेट्री के माध्यम से संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बैहर एवं बालाघाट क्षेत्र से 50 खाद्य नमूनों की स्पाट टेस्टिंग की गई।