राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट (ब्यूरो)। नगरपालिका परिषद वारासिवनी द्वारा नगर क्षेत्र में प्रदाय किए जा रहे पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक निरीक्षण एवं परीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 09 जनवरी को नगर के समस्त वार्डों में नागरिकों के घरों से पेयजल के सैंपल लेकर उनकी प्रयोगशाला में जांच कराई गई।

पानी के 5.5 सैंपल एकत्रित किए
मुख्य नगरपालिका अधिकारी वारासिवनी सूर्यप्रकाश उके ने बताया कि पूर्व में नागरिकों से अपील की गई थी कि वे स्वच्छ पेयजल का उपयोग करें तथा किसी भी वार्ड में गंदा अथवा अस्वच्छ पानी आने की स्थिति में तत्काल नगरपालिका कार्यालय को सूचित करें। इस पहल के तहत प्रत्येक वार्ड से घर.घर जाकर पानी के 5.5 सैंपल एकत्रित किए गए। जिन्हें प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया। जांच रिपोर्ट में नगर में प्रदाय किया जा रहा पेयजल शासन की गाइडलाइन एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप पाया गया।
आगे भी पानी की जांच होगी
उन्होंने बताया कि निकाय क्षेत्र अंतर्गत स्थित दो ओवरहेड टैंकों की विधिवत सफाई एवं धुलाई कराई गई है। इसके साथ ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं फिल्टर प्लांट की भी पूर्ण रूप से सफाई कराई गई। ताकि नागरिकों को शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। पेयजल आपूर्ति के निरीक्षण के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, जबलपुर संभाग से सहायक यंत्री अभिषेक शिवहरे ने जल शोधन संयंत्र एवं घरों से लिए गए पानी के सैंपलों की जांच की। निरीक्षण के दौरान पेयजल की गुणवत्ता मानक अनुरूप पाई गई। इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और आगे भी नियमित जांच एवं निरीक्षण की कार्रवाई जारी रहेगी।