अमिताभ बच्चन ने खींची नाती अगस्त्य नंदा की टांग - rashtrmat.com

अमिताभ बच्चन ने खींची नाती अगस्त्य नंदा की टांग

राष्ट्रमत न्यूज,मुंबई(ब्यूरो)। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी अपने नाना-नानी, मामा-मामी की राह पर चलते हुए इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं। ओटीटी के बाद अब बड़े पर्दे पर उनकी पहली मूवी ‘इक्कीस’ रिलीज हो गई है, जिसे क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला-झूला रिस्पॉन्स मिला है। इसमें उनके साथ जयदीप अहलावत और दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र भी नजर आए, जिनके अभिनय की खूब तारीफ हो रही है। फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने इसे काफी प्रमोट भी किया।

वीडियो वायरल हो रहा

यहां तक कि अगस्त्य अपनी को-स्टार सिमर भाटिया के साथ नाना अमिताभ बच्चन के फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर भी पहुंचे थे। यहां उन्होंने गेम खेला और काफी सारी मस्ती भी की। इसी शो से अब उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें बिग बी अपने नाती की टांग खींचते हुए नजर आ रहे हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है।

अलग-अलग बातें बोलते रहते हैं

शो के एक प्रोमो में देखने को मिला कि बिग बी ने सिमर से पूछा कि उन्हें शो में आकर कैसा लग रहा है। इधर-उधर की बातों में मत जाइएगा। इन्होंने (अगस्त्य) आपको जो सिखाया होगा, उस पर मत जाइएगा। ये अलग-अलग बातें बोलते रहते हैं। फिर इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “सर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, जैसे आप इनसे बात कर रहे हैं, क्योंकि इन्होंने मुझे बहुत डरा के रखा हुआ है।”

तुमसे ऐसा कब कहा

इसके आगे सिमर ने कहा, “कि मैं यहां पर आउंगी तो मुझे आपके सामने थोड़ा सा डेकोरम रखना है।” फिर बिग बी ने कहा कि कुछ डेकोरम रखने की जरूरत नहीं है, जो आपके मन में आए वो कीजिएगा। आराम से बैठिए, कोई चिंता नहीं है आपको। इसके बाद अगस्त्य ने सिमर से पूछा, “मैंने तुमसे ऐसा कब कहा?” फिर बिग बी ने बीच में दखल देते हुए कहा, “तुम उसे क्यों डरा रहे हो?”

नाती की टांग खींचते

बाद में सिमर ने कहा, “लेकिन फिल्म के सेट पर उन्होंने मेरा ख्याल रखा।” इससे बिग बी को अगस्त्य को चिढ़ाने का एक और मौका मिल गया और उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “तुम ऐसे काम करते हो? क्या बात है?” इसके अलावा एक और क्लिप में बिग बी अपने नाती की टांग खींचते हुए नजर आए।

हमको बहुत अच्छा लगा

वीडियो में अमिताभ बच्चन को कहते हुए सुना गया कि अगस्त्य हमको बहुत अच्छा लगा अभी आपने किस तरह सिमर का जो कुर्ते का दुपट्टा लटक रहा था, उसे उठाकर पीछे रख दिया। ये हम आपको बधाई देते हैं। इसके बाद बिग बी, अगस्त्य की टांग खींचते हुए कहते हैं कि हमने जिंदगी में पहली बार आपको ऐसा करते हुए देखा है। पहले आपने कभी ऐसा किया ही नहीं।