राष्ट्रमत न्यूज,नई दिल्ली(ब्यूरो)। दिल्ली एनसीआर में में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कोहरा भी खूब छाया हुआ है। इसके चलते 129 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं।सड़कों पर सुबह इतना घना कोहरा छाया रहता है कि दूर तक कुछ दिखता नहीं।कोहरे की वजह से अंधरा रहता है।
उड़ान संचालन बाधित
बता दें कि घने कोहरे के वजह से पिछले कई दिनों से दिल्लीएअन्य एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन बाधित हुआ है। अधिकारी ने बताया कि कम से कम 66 आगमन और 63 प्रस्थान रद्द कर दिए गए हैं।दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL ने दोपहर में X (Twitter) पर एक पोस्ट में कहा दिल्ली एयरपोर्ट पर वर्तमान में कम दृश्यता प्रक्रियाएं चल रही हैं। सभी उड़ान संचालन सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ;क्प्।स्द्ध देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट ;(IGIA) का संचालन करता हैएजो आम तौर पर रोजाना लगभग 1300 उड़ानों को संभालता है।