समस्याओं को हल करने का सुझाव भी सदस्य देंःपटेल - rashtrmat.com

समस्याओं को हल करने का सुझाव भी सदस्य देंःपटेल

 राष्ट्रमत न्यूज,रीवा(ब्यूरो)। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम ने कहा कि यह समिति जिले के विकास को नया आयाम देगी। समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना तैयार करने के साथ समस्याओं को हल करने पर भी विचार मंथन करेगी।

विकास के लिए उपयोगी सुझाव दें
समिति के सदस्य सही तथ्यों के साथ अपनी बात रखें। बैठक में जिले के विकास से जुड़ी समस्याएं बताने के साथ-साथ उसे हल करने का सुझाव भी दें। समिति की आगामी बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अधोसंरचना विकास के मुद्दे की चर्चा की जाएगी। इससे जुड़े अधिकारी और विशेषज्ञ बैठक में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज सरकार के दो वर्ष पूरे हुए हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्यों को गति मिली है। इन दो वर्षों में रीवा जिले और प्रदेश को विकास की कई सौगातें मिली हैं।इसके लिए मुख्यमंत्री जी को हम सब बधाई देते हैं। हर जिले की अपनी विशेषताएं हैं। उनके अनुरूप विकास की कार्ययोजना बनाई जाएगी। इसलिए समिति में हर वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया गया है। समिति में शामिल विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठ सदस्य जिले के ।

जनजाति का प्रतिनिधित्व बढ़ाएं
बैठक में विधायक सिरमौर  दिव्यराज सिंह ने सिरमौर से डभौरा और सिरमौर से कलवारी सड़क निर्माण के भू अर्जन कार्य में तेजी तथा डभौरा के आसपास औद्योगिक विकास केन्द्र बनाने के लिए जमीन आवंटन का सुझाव दिया। विधायक सेमरिया श्री अभय मिश्रा ने आगामी बैठक में ग्रामीण विकास विभाग पर चर्चा तथा समिति में महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का प्रतिनिधित्व बढ़ाने का सुझाव दिया।

गौधाम के लिए 8 करोड़ रुपए आवंटित

विधायक मनगवां  नरेन्द्र प्रजापति ने गंगेव क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं पर अमल, लालगांव में थाना खोलने तथा हिनौती गौधाम के लिए 8 करोड़ रुपए आवंटित करने की मांग रखी। अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती नीता कोल ने अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति बहुल बस्तियों में सामुदायिक भवनों के निर्माण एवं जनपद अध्यक्ष गंगेव  विकास तिवारी ने अधूरे अटल सरोवरों का निर्माण पूरा कराने का सुझाव दिया। बैठक में समिति के सदस्यों ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार, प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र की दवाओं की सरकारी अस्पतालों में आपूर्ति, गुढ़ थाने के परिसीमन, जिले में आयुष हेल्थ टूरिज्म को बढ़ावा देने, बहुती नहर का निर्माण पूरा कराने तथा सड़कों के किनारे वृक्षारोपण के सुझाव दिए।