बैटल ऑफ गलवान में अमिताभ बच्चन की एंट्री - rashtrmat.com

बैटल ऑफ गलवान में अमिताभ बच्चन की एंट्री

राष्ट्रमत न्यूज मुंबई(ब्यूरो)।  सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म में अमिताभ बच्चन के होने की खबरें हैं। दरअसल, हाल ही में एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें अमिताभ बच्चन फिल्म के डायरेक्टर अपूर्वा लखिया के साथ फिल्म बैटल ऑफ गलवान के सेट पर नजर आए हैं।डायरेक्टर अपूर्व लखिया ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से अमिताभ बच्चन के साथ एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, सोचिए वो मुझे क्या कह रहे हैं। हैशटैग लीजेंट ऑन द सेट टुडे। अमिताभ बच्चन।

अमिताभ बच्चन वॉइस नरेटर थे

तस्वीर सामने आने के बाद से ही कयास लगाए जाने लगे कि अमिताभ बच्चन की फिल्म में एंट्री हो चुकी है। हालांकि इस बात पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अगर ऐसा होता है, तो ये अमिताभ बच्चन और सलमान की साथ में चौथी फिल्म होगी। दोनों ने फिल्मों बाबूल, बागबान, गॉड तुस्सी ग्रेट हो जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। इसके अलावा फिल्म हैलो ब्रदर मिें भी अमिताभ बच्चन वॉइस नरेटर थे।

गोविंदा और सलमान भी साथ लौटे

हाल ही में गोविंदा ने भी फिल्म बैटल ऑफ गलवान फिल्म की शूटिंग शुरू की है। इस फिल्म के जरिए गोविंदा और सलमान की जोड़ी 18 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रही है। इससे पहले दोनों साल 2007 की फिल्मों पार्टनर और सलाम-ए-इश्क में साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा सलमान ने गोविंदा की फिल्म दिवाने मस्ताने में भी स्पेशल अपीयरेंस दी थी।