दीपावली मिलन समारोह में कविताओं के दीप जले - rashtrmat.com

दीपावली मिलन समारोह में कविताओं के दीप जले

 राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट ।   सहमत संस्था का दीपावली मिलन समारोह ‘काव्य माधुरी’ अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कविताओं के दीप जले। यह कार्यक्रम स्थानीय पुत्री शाला परिसर जयहिंद टाकीज के सामने आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला संघ चालक वैभव कश्यप, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रमेश रंगलानी, विशिष्ट अतिथियों में जिले की प्रसिद्ध शिक्षाविद तथा राष्ट्रीय विचार मंच की संयोजक श्रीमती लता एलकर  कार्यक्रम समन्वयक शैलेन्द्र रोकड़े उपस्थित रहे।

उत्सव की सामाजिक समरसता 

इस शानदार कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिला संघ चालक वैभव कश्यप ने दीपावली उत्सव की सामाजिक समरसता के महत्व एवं सनातन उत्सवों के आर्थिक सामाजिक महत्व पर ओजस्वी वक्तव्य देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जीवन में योग एवं आध्यात्म पर सारगर्भित उद्बोधन देते हुये सुरजीत सिँह ठाकुर ने कहा कि आध्यात्मिक एवं संयमित जीवन शैली से जीवन में हर कठिनाई पर विजय प्राप्त कर उच्चतम लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

नीर्वी हरिनखेड़े ने किया अचंभित

इस क्रम में कु  नीर्वी हरिनखेड़े द्वारा अंतरप्रेरणा विधा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का स्नेह अर्जित किया। उन्होंने आँखों पर पट्टी बाँधकर नोटों के नंबर, ड्राईविंग लाइसेंस के नंबर, रंग इत्यादि बताकर दर्शकों को अचंभित कर दिया। कार्यक्रम में सुभाष गुप्ता, परशुराम छुट्टानी, मोहन आचार्य श्री दीपक भट्ट, रवि श्रीवास्तव, मनीष चौरसिया  विशेष सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे। सत्र का कुशल संचालन सुश्री अलका चौधरी द्वारा किया गया।

रचनाधर्मिता की गहरी छाप

द्वितीय सत्र में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर द्वारा अपने मधुर कंठ से शानदार कविता पाठ कर श्रोताओं में अपनी काव्यात्मक रचनाधर्मिता की गहरी छाप छोड़ी। इसी क्रम में डॉ रामकुमार रामरिया, अशोक सागर मिश्र, साहेबलाल दशरिये सरल, अलका चौधरी अनमोल, डॉ सतीश चिले तुमेश पटले, श्रीमती अर्चना गुप्ता, श्रीमती मीना चावड़ा, श्रीमती प्रेमलता गुप्ता, अजय गुप्ता, ब्रजेश हजारी वारासिवनी से पधारी डॉ प्रिया शर्मा, श्रीमती सरिता सिंघई, द्वारा शानदार रचनायें प्रस्तुत की गईं। उपरोक्त जानकारी सहमत के जन संचार संयोजक हेमेंद्र क्षीरसागर द्वारा प्रेषित की गई।

समस्त अतिथियो का आभार

अंत में समापन वक्तव्य देते हुए सहमत के संरक्षक राजेश पाठक द्वारा सनातनी परम्पराओं एवं उत्सवों के महत्व पर ओजस्वी वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए समस्त अतिथियो का आभार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मे लोधेश्वर उत्कर्ष जन चेतना संगठन अध्यक्ष भुवन लिल्हारे, आलोक संघ राष्ट्रीय पदाधिकारी सी डी नगपुरे, श्रीराम बोहने,  विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष यज्ञेश लालू चावड़ा,  प्रदेश व्यापारी संघ उपाध्यक्ष महेंद्र सुराना, सहमत संस्था अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ल सहज, हिंदी साहित्य भारती अध्यक्ष अशोक सागर मिश्र, कार्यक्रम संयोजका श्रीमती मीना चावड़ा, कार्यक्रम सह संयोजिका सुश्री अलका चौधरी सोहन उरोड़े सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।