
Central GST superintendent arrested for taking bribe
इंदौर। इंदौर में सीबीआई ने सेंट्रल जीएसटी के सुपरिटेंडेंट के पी राजन के घर और आफिस पर छापा मारा। उन्हें पन्द्रह हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है। भोपाल सीबाआई को शिकायत मिली थी कि वो जीएसटी की रुकी हुइ इनपुट टैक्स रिलीज करने के एवज में रिश्वत मांगे रहे हैं। सीबीआई ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर इसकी जानकारी दी है। उन पर जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट अन ब्लॉक करने के बदले शिकायतकर्ता से घूस मांगने का आरोप है।
रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद सीबीआई ने सेंट्रल जीएसटी के सुपरिटेंडेंट के घर और ऑफिस पर छापा मारा है। टीम ने यहां कई दस्तावेज की जांच की। कार्रवाई के लिए सीबीआई के 8 अधिकारियों की टीम इंदौर पहुंची है।
सीताराम चौधरी ने की थी शिकायत
इंदौर के राऊ निवासी सीताराम चौधरी ने बुधवार को भोपाल सीबीआई को शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि सुपरिटेडेंट ने जीएसटी की रुकी हुई इनपुट टैक्स क्रेडिट रिलीज जारी करने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। सीताराम चौधरी की पत्नी भारती चौधरी के नाम पर प्लास्टिक और मशीनरी फर्म है। सीबीआई ने पुख्ता जानकारी हाथ लगने के बाद यह कार्रवाई की है। केपी राजन की अन्य मामलों में भी शिकायतें हैं। उनकी भी जांच की जा रही है। राजन प्रमोटी अधिकारी हैं। बीते काफी समय से उनके खिलाफ बिना रिश्वत के काम नहीं करने की शिकायतें भी विभाग के अधिकारियों को मिल रही थीं।
सीजीएसटी में हुई थी पोस्टिंग
केपी राजन मूलत: कुड्डालोर (तमिलनाडु) के रहने वाले हैं। 2011 में सीजीएसटी डिपार्टमेंट में उनकी पोस्टिंग हुई थी। वे काफी समय से इंदौर में पदस्थ हैं। शिकायत मिलने के बाद 24 घंटे में ही सीबीआई भोपाल के आठ अधिकारियों की टीम इंदौर पहुंची। एजेंसी जब्त दस्तावेजों की छानबीन कर रही है।