
कानुपर। कोंचिग सेंटर के एक शिक्षक ने छात्रा को नशा करवा कर उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी टीचर उसे धमकाता था। उसे घर नहीं जाने देता था।उसने अपने साथी टीचर को भी उस छात्रा के साथ रेप करवाया। पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपी टीचरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
नशा कराया,फोटो खींचा
नीट की कोचिंग करने के लिए एक साल पहले छात्रा काकादेव कोचिंग मंडी में एडमिशन लिया ।वहां के टीचर साहिल सिद्दीकी और विकास पोरवाल ने उसके साथ रेप किया। छात्रा ने दोनों के खिलाफ रेप का आरोप लगाया है। छात्रा के मुताबिक वह एक साल पहले नीट की तैयारी करने के लिए कानपुर आई थी। यहां उसकी मुलाकात साहिल सिद्दीकी से हुई।् छात्रा के मुताबिक एक दिन साहिल ने न्यू ईयर पार्टी के नाम पर उसको एक फ्लैट पर बुलाया और वहां उसको नशा करवाया।नशे की हालत में साहिल सिद्दीकी ने उसके साथ रेप किया और फोटो वीडियो भी बना लिए।
दूसरे टीचर ने भी किया रेप
छात्रा के मुताबिक वो सुबह किसी तरह अपने रूम में पहुंची। इसके बाद साहिल सिद्दीकी लगातार उसको फोटो वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। उसके साथ कई बार रेप किया। घटना के समय पीड़िता नाबालिग थी। वह डर गयी थी। होली के दिन वह अपने घर गयी थी। लेकिन साहिल ने फोन करके उसे बुला लिया। इसके बाद होली की पार्टी में एक और टीचर विकास पोरवाल ने भी नशे की हालत में उसके साथ रेप किया।