BJP विधायक नरेन्द्र को युवक ने कहा,ज्यादा नेतागिरी मत बताना - rashtrmat.com

BJP विधायक नरेन्द्र को युवक ने कहा,ज्यादा नेतागिरी मत बताना

राष्ट्रमत न्यूज,रीवा (ब्यूरो)। मनगवां के बूढ़ी माता मंदिर में रविवार को कुछ अज्ञात लोगों ने मंदिर में तोड़ फोड़ कर मूर्तियां खंडित कर दी थीं। जिससे लोग आक्रोशित हैं। मंगलवार को बूढ़ी माता मंदिर में मूर्ति के साथ तोड़फोड़ के बाद मनगवां विधायक नरेन्द्र प्रजापति ग्रामीणों से मिलने पहुंचे थे,उस दौरान गांव के एक व्यक्ति के साथ विधायक की नोंकझोंक हो गयी। उसने विधायक से कहा बहुत नेतागिरी यहां मत बताना। मेरे पूर्वज इसी जमीन से नेतागिरी करते हुए मर गए। विधायक ने कहा कि मैं दूध का धुला नहीं हूं और न आप दूध के धुले हैं।

इस तरह खंडित की गयी मूर्तियां

मैं दूध का धुला नहीं हूं
मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति का का गांव के व्यक्ति के साथ हुए नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक को यह कहते सुना जा सकता है मैं दूध का धुला नहीं हूं और न आप दूध के धुले हैं। विधायक ने कहा र्मूिर्तयां जिसने भी खंडित किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विधायक घटना का जायजा लेने गए
दरअसल यह पूरा मामला उस समय का है जब विधायक नरेंद्र प्रजापति मंदिर में मूर्ति तोड़फोड़ की घटना का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान मौके पर मौजूद एक युवक किसी बात को लेकर भड़क गया और विधायक से कहने लगा। बहुत नेतागिरी यहां मत बताना। मेरे पूर्वज इसी जमीन से नेतागिरी करते हुए मर गए।

मूर्तियों को तोड़कर फेंका गया था।

पुलिस में शिकायत करें
इसी बीच नशीली कफ सिरप के व्यापार को लेकर ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत की। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में अवैध सिरप की बिक्री जोरों पर है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इस पर विधायक ने जवाब दिया।मुझे इसकी जानकारी नहीं है किसी ने बताया ही नहीं। आप लोग पुलिस में शिकायत करें।ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस उनकी बात नहीं सुनती जिसके बाद बहस बढ़ गई और युवक ने विधायक को खरी-खोटी सुना दी।
पांच मूर्तियां खंडित
मनगवां के बूढ़ी माता मंदिर में हुई इस घटना में माता की मुख्य मूर्ति के साथ-साथ हनुमान जी, गणेश जी और नंदी की मूर्तियों को भी खंडित किया गया है। इसके अलावा, मंदिर से शनि देव की मूर्ति गायब कर दी गई। भगवान की मूर्तियों के खंडित किये जाने पर ग्रामीणों आक्रोशित हैं और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।