दिल्ली में 100 अटल कैंटीन, 5 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना - rashtrmat.com

दिल्ली में 100 अटल कैंटीन, 5 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना

 राष्ट्रमत न्यूज,नई दिल्ली(ब्यूरो)। दिल्ली सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर गुरुवार से 100 अटल कैंटीन शुरू करने जा रही है। इन कैंटीनों में सिर्फ 5 रुपये में खना मिलेगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता गुरुवार को इन कैंटीनों का उद्धाटन करेंगी। सरकार का दावा है कि रोजाना करीब एक लाख दिल्लीवालों को इसका फायदा मिलेगा। इसके लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपये का बजट तय किया है।

atal canteens
गुरुवार को सभी जगह लोगों को खाना
शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने बताया कि कुल 100 कैंटीन खोली जानी हैं। हालांकि ग्रैप-4 की पाबंदियों की वजह से कुछ जगहों पर काम पूरा नहीं हो पाया है लेकिन कोशिश है कि गुरुवार को सभी जगह लोगों को खाना मिल सके। उन्होंने बताया कि दोपहर का खाना सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक और रात का खाना शाम 6:30 से रात 9 बजे तक उपलब्ध रहेगा।

पहले आओ, पहले पाओ

अधिकारियों के मुताबिक हर कैंटीन पर रोजना 1,000 लोगें को खाना दिया जाएगा। इसमें दोपहर में 500 और रात में 500 लोगों को खाना मिलेग। एक शख्स दोबारा खाना न ले सके, इसके लिए बायोमेट्रिक टोकन बेस्ड सिस्टम लगाया गया है। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर खाना दिया जाएगा। यहां निगरानी के लिए हर सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।

  • लंच का समय-सुबह 11:30 से दोपहर 2 बजे तक
  • डिनर का समय- शाम 6:30 से रात 9 बजे तक
  • 100 अटल कैंटीन खोली जाएगी
  • 500 लोगों को मिलेगा एक बार में खाना