छह राज्यों में कोर्ट को RDX से उड़ाने की धमकी,रीवा में भी मेल आया - rashtrmat.com

छह राज्यों में कोर्ट को RDX से उड़ाने की धमकी,रीवा में भी मेल आया

राष्ट्रमत न्यूज,नई दिल्ली/रीवा/रायपुर/पटना (ब्यूरो)। देश के कई जिला अदालतों में गुरुवार को ई मेले के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसमें बिहार,हिमाचल प्रदेश,पंजाब,छत्तीसगढ़,और मध्यप्रदेश की कई अदालतें शामिल है।बम की धमकी से हड़कंप मच गया। पुलिस पता कर रही है कि मेल कहां से आया। और मेल किसी आतंकी संगठन का तो नहीं है। या फिर किसी ने दहशत पैदा करने के लिए ऐसा मजाक किया है। चूंकि एक साथ कई राज्यों मे कोर्ट को बम से उड़ा देने की धमकी एक साथ आई है और समय भी करीब करीब एक है। इसलिए सुरक्षा के दृष्टि से कोर्ट परिसर को खाली करने का आदेश जिला जज ने दिया।


छह राज्यों की पुलिस अलर्ट
छत्तीसगढ़ के रायपुर,बिलासपुर, राजनांदगांव जिला न्यायालय,ओड़िसा,हिमाचल प्रदेश,पंजाब, पटना, किशन गंज और गया के सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मेल के जरिये भेजा गया। यहां आरडीएक्स के जरिये कोर्ट को उड़ा देने की धमकी आई। जिला जज ने तुरंत कोर्ट परिसर खाली करने का आदेश दिया। ओड़िसा हाई कोर्ट को भी ई मेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी दी गयी। इसी तरह आज रीवा में गुरुवार को नए जिला कोर्ट भवन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद पुलिस.प्रशासन में हड़कंप मच गया। धमकी भरा ई.मेल जिला एवं सत्र न्यायाधीश को मिला था। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रिंसिपल डीजे ने यह मैसेज एसपी को फारवर्ड किया। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं।


सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी
ओड़िसा,मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़,हिमाचल,पंजाब और बिहार में एक ही समय पर कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ई मेल से दिया गया है। जाहिर सी बात है इस तरह के मेल किसी संगठन ने भेजे हैं। धमकी भरा ईमेल सुबह साढ़े 8 बजे मिला। जिसमें दोपहर ढाई बजे आरडीएक्स से उड़ा देेन की धमकी दी गयी। देश के सभी कोर्ट में जहां धमकी मिली वहां सूचना मिलते ही पुलिस बम स्क्वाड के साथ कोर्ट परिसर पहुंची। कोर्ट परिसर को चारों तरफ से घेर लिया गया। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।


कोर्ट के सभी गेट बंद
गया सिविल कोर्ट में भी बम होने की सूचना पर जिला प्रशासन ने सतर्कता के तौर पर कोर्ट कैंपस को खाली करवा दिया है। गया कोर्ट पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है। बम निरोधक दस्त को बुलाने की सूचना दी गई है। बम निरोधक दस्ताने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बम होने की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। गया जिला सत्र एवं न्यायाधीश के सरकारी मेल आईडी पर कोर्ट में बम होने की सूचना दी गई है। कोर्ट परिसर के सभी गेट को बंद कर दिया गया है।
इसके अलावा किशनगंज जिला कोर्ट में भी बम की धमकी मिलने पर अफरा.तफरी का माहौल हो गया। कोर्ट परिसर के सभी गेट को बंद कर दिया गया है। एसपी सागर कुमार कोर्ट पहुंचे हैं।
हिमाचल हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी
हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हाई कोर्ट की आफिशल ईमेल पर यह धमकी आई है। इसके बाद पुलिस व प्रशासन तुरंत हरकत में आ गए। बम डिफ्यूज स्क्वाड टीम मौके पर पहुंच गई। हाई कोर्ट के हर एक हिस्से की गहनता से जांच की गई। परिसर को खाली कर सारा स्टाफ व अधिवक्ता कोर्ट परिसर से बाहर आ गए। पुलिस व बम स्क्वाड टीम ने कोर्ट परिसर का चप्पा.चप्पा छाना है। पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।


पंजाब में भी हड़कंप
पंजाब की विभिन्न जिला कोर्ट में भी बम होने की सूचना मिलने की अफवाह से अफरा.तफरी फैल गई। रूपनगर, श्री आनंदपुर साहिब और फिरोजपुर के बाद अब मोगा की जिला कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी ई.मेल पर दी गई है। एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे कोर्ट परिसरों को खाली करवा दिया है। वहीं लुधियाना में माक ड्रिल शुरू की गई है।वकीलों के चेंबर खाली कराए गए। कोर्ट परिसर में मौजूद कर्मचारियों वकीलों और अन्य लोगों को बाहर किया गया। आम लोगों की आवाजाही पर भी अस्थायी रूप से रोक लगा दी गईए ताकि तलाशी अभियान के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो।


कोर्ट के हर हिस्से की जांच
इसके बाद बम स्क्वाड और पुलिस की संयुक्त टीम ने सघन तलाशी अभियान शुरू किया। कोर्ट भवन के हर हिस्से की बारीकी से जांच की गई। चेंबर, रिकार्ड रूमए कोर्ट रूम, गलियारे,पार्किंग एरिया और आसपास की खुली जगहों को खंगाला गया।बम निरोधक दस्ते ने उपकरणों की मदद से संदिग्ध वस्तुओं की जांच की, ताकि किसी भी तरह के विस्फोटक या खतरनाक सामग्री की मौजूदगी को समय रहते ट्रेस किया जा सके।


रीवा कोर्ट सुरक्षित
रीवा में सीएसपी राजीव तिवारी ने बताया कि धमकी भरा मैसेज डिस्ट्रिक्ट जज ने एसपी को फारवर्ड किया। जिसके बाद पुलिस बम स्क्वाड और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। हर एंगल से जांच की जा रही है। धमकी भरे मैसेज का सोर्स का पता लगाने के लिए साइबर सेल को भी सक्रिय कर दिया है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि मैसेज किस नंबर या माध्यम से भेजा गया और इसके पीछे किसका हाथ है। जांच और तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु पुलिस को नहीं मिला है। देश के सभी कोर्ट सुरक्षित हैं।