आयुर्वेदिक डॉक्टर की गारंटी चाय पत्ती से उगेंगे नए बाल - rashtrmat.com

आयुर्वेदिक डॉक्टर की गारंटी चाय पत्ती से उगेंगे नए बाल

राष्ट्रमत न्यूज,नई दिल्ली। बालों का झड़ना रोकने के लिए आप कुछ बहुत ही आसान टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना शैंपू बदलने की कोई जरूरत नहीं है। आप चाहें तो बहुत ही आसान आयुर्वेदिक टिप्स से बालों की सेहत में सुधार सकते हैं। आइए इसके बारे में आयुर्वेदिक डॉक्टर की बताई टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

जब बाल गिर जाते हैं
बालों का झड़ना और टूटना आम बात होती है। हालांकिए ये समस्या गंभीर रूप तब ले लेती हैए जब बाल गिर जाते हैं लेकिन नए बाल नहीं उगते हैं। बता दें कि रोजमर्रा की जिंदगी में 20 से 50 बाल गिरते ही हैं। आप इन्हें बाल झड़ने में काउंट नहीं कर सकते हैं। अब आप कहेंगेए हमें कैसे पता चलेगा कि बाल झड़ रहे हैंघ् दरअसलए ये बाल झड़ने की स्थिति तब होती हैए जब आपके गुच्छे में गिरने लग जाते हैं।

हेयर फॉल की स्थिति

इसके अलावाए बालों में कंघी डालते ही बालों का गुच्छा कंघी में लिपटकर निकल आता है। इस तरह स्कैल्प की समस्याओं का अंदाजा लगाया जा सकता है। कई बार आपके बाल शरीर में पनप रही बीमारियों का भी संकेत देते हैं तो गर आपके बाल जरूरत से ज्यादा झड़ रहे हैं, तो आपको इन्हें नजरअंदाज करने की भूल बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। ऐसे में सवाल ये उठता है कि हेयर फॉल की स्थिति को कैसे कंट्रोल किया जा सकता , इस सवाल का जवाब जान लेते हैं।

tea leaves for hair health

इस्तेमाल करके संतुष्ट होंगे

आमतौर बालों की समस्याओं से निपटने के लिए लोग कोशिश करते हैं कि महंगे तेल, शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकें। हालांकि, इन चीजों से कोई खास फायदा नहीं होता है। यहां हम ये नहीं कह रहे हैं कि किसी को कोई फायदा नहीं होता है, क्योंकि ऐसे बहुत से लोग होंगे जो कि इन चीजों का इस्तेमाल करके संतुष्ट होंगे।