राष्ट्रमत न्यूज,रीवा(ब्यूरो)। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने शहर के कुठुलिया मोहल्ले में स्थापित जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया तथा टेÏस्टग लैब में पानी की गुणवत्ता टेस्ट किये जाने के कार्य की जानकारी ली तथा अपने समझ पानी की गुणवत्ता का टेस्ट कराया। टंकी के पानी तथा घरों से पानी का सेंपल लेने का निर्देश दिया।

कर्मचारियों को प्रशिक्षण दें
कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छ जल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। शहर के प्रत्येक वार्ड में स्वच्छ और निर्बाध जल आपूर्ति सर्वोच्च प्राथमिकता है। पानी की टंकियों तथा घरों में सप्लाई होने वाले पानी की टेÏस्टग करें तथा यदि कहीं भी दूषित या गंदे पानी की शिकायत आये तो तत्काल निराकरण करें। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल वितरण कार्य में संलग्न सीएमआर कंपनी के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दें। उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों से अपेक्षा की कि इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरी गंभीरता से करें तथा पानी में किसी भी प्रकार का प्रदूषण न रहे।

जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि टीम बनाकर जल आपूर्ति के समय पानी का परीक्षण करें तथा पाइप लाइन के लीकेज को दुरूस्त करें। इस दौरान बताया गया कि प्रत्येक वार्ड से प्रति दिवस दस घरों से पानी के सेंपल लिये जा रहे हैं साथ ही
सभी 24 टंकियों के पानी की भी टेÏस्टग की जा रही है। कलेक्टर ने प्रति दिवस की जा रही टेÏस्टग के रिकार्ड संधारण का भी अवलोकन किया तथा टेÏस्टग कार्य में संलग्न कर्मचारियों को निर्देश दिये कि पूरी गंभीरता से पानी की टेÏस्टग करें। उन्होंने अमृत 2.0 योजना से निर्माणाधीन जल शोधन संयंत्र का भी निरीक्षण किया।