आत्मनिर्भरता सशक्त राष्ट्र के लिए आवश्यक -ताम्रकार - rashtrmat.com

आत्मनिर्भरता सशक्त राष्ट्र के लिए आवश्यक -ताम्रकार

 राष्ट्रमत न्यूज,रीवा( ब्यूरो)। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  निरंतर सामाजिक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की आवश्यकता पर बल देते हैं। उनका आत्मनिर्भरता का आहवान देशभर में विभिन्न आयामों में गूंज रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाये गये ष्ळव टवबंस वित स्वबंसष् अभियान के द्वारा पूरे देश में स्वदेशी उत्पादों के प्रति लोगो में जागरूकता आई है। आत्मनिर्भरता का यह संदेश “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” के माध्यम से देश के हर नागरिक तक पहुंचाया जाए और उन्हें स्वदेशी उत्पादों के उपयोग तथा स्वदेशी जीवन मूल्यों को अपनाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया जाए।

आज भाजपा कार्यालय अटल कुंज में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की जिला कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में वक्ता के रूप में सतना महापौर योगेश ताम्रकार जी उपस्थित रहे तथा कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता जी ने की। कार्यशाला में विशेष रूप से मनगवां विधायक नरेन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

घर घर स्वदेशी का नारा

इस अभियान में आत्मनिर्भर भारत संकल्प – व्यापारी सम्मेलन – उद्योग सम्मेलन – प्रभात फेरी – मशाल यात्रा- नुक्कड़ नाटक-मेला किसान मार्च आदि भी आयोजित किए जाने हैं। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता जी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए हमें त्योहारों के दौरान स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना होगा। दुर्गा पूजा एवं गरबा महोत्सव के दौरान पूजा समितियों के साथ समन्वय कर पूजा पंडालों में आत्मनिर्भर भारत थीम सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा सकता है। इसमें आत्मनिर्भरता संदेश वाले बैनर व स्टैंडी का उपयोग तथा पूजा पंडालों के समीप स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल भी लगाने का आहवान कर सकते है। इस दौरान हमें हर घर स्वदेशी व घर घर स्वदेशी का नारा लेकर चलना है।

वोकल फॉर लोकल

सतना महापौर योगेश ताम्रकार जी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी लगातार देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वोकल फॉर लोकल की बात करते आये है। उनका मानना है कि यदि हमारे देशवासी देश में निर्मित वस्तुओं को अधिक से अधिक उपयोग करेंगे तो देश के शिल्पकार व छोटे कलाकारों की आमदनी भी होगी तथा हमारा राष्ट्र आर्थिक रूप से भी मजबूत होगा। इसके लिए हमें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वदेशी उत्पाद खरीदने एवं दुकानदारों को स्वदेशी उत्पाद बेचने के लिए प्रोत्साहित्त करना होगा। विदेशी लाइटिंग उत्पादों की जगह मिट्टी के दीयों के उपयोग को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देना होगा।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन अभियान टोली संयोजक अशोक सिंह गहरवार ने किया, कार्यशाला में स्वागत भाषण टोली के सह संयोजक   मनीषचन्द्र शुक्ला ने किया, विषय प्रवेश सह संयोजक श्रीमती मनीषा पाठक ने किया तथा आभार प्रदर्शन सह संयोजक विवेक पाण्डेय शास्त्री द्वारा किया गया।