जिला स्तरीय साइक्लिंग प्रतियोगिता में 27 प्रतिभागियों का चयन - rashtrmat.com

जिला स्तरीय साइक्लिंग प्रतियोगिता में 27 प्रतिभागियों का चयन

 राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)।  साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निदेर्शानुसार, रविवार 12 अक्टूबर को जिला साइक्लिंग एशोसिएशन ने 30 वीं सब जूनियर, सीनियर और एलिट आयु वर्ग में जिला स्तरीय साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें 14, 16 और 18 आयु वर्ग के प्रतिभागियों के साथ ही 23 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। तकरीबन 20 किलोमीटर की इस साइक्लिंग प्रतियोगिता में 27 प्रतिभागियों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया हैं। जो आगामी 8 नवंबर को जबलपुर में मध्यप्रदेश साइक्लिंग फेडरेशन की आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। जिला साइक्लिंग संघ के सचिव मनोज उपवंशी ने बताया कि बालाघाट-गोंदिया फोरलेन पर भमोड़ी से रेंगाटोला तक एक और दो लेप प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसका समापन शाम 4 बजे किया गया।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

बालाघाट में जिला स्तरीय साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न आयु वर्गों के कुल 27 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। ये चयनित प्रतिभागी 8 नवंबर को जबलपुर में होने वाली मध्य प्रदेश साइक्लिंग फेडरेशन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

एक और दो लेप में आयोजित

साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार, जिला साइक्लिंग एसोसिएशन ने रविवार, 12 अक्टूबर को 30वीं सब जूनियर, सीनियर और एलीट आयु वर्ग की इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था।इसमें 14, 16 और 18 वर्ष के आयु वर्ग के साथ ही 23 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागियों ने भाग लिया। लगभग 20 किलोमीटर की यह प्रतियोगिता बालाघाट-गोंदिया फोरलेन पर भमोड़ी से रेंगाटोला तक एक और दो लेप में आयोजित की गई थी।

इनका किया गया चयन

14 वर्ष बालिका वर्ग में नव्या कलिहारे, नव्या पारधी, स्वाती लिल्हारे, अश्वी लिल्हारे, बालक वर्ग में रूद्र नगपुरे, आकाश भगत, सालोम नाथ, 16 वर्ष बालिका वर्ग में गौरा उइके, साहिना बाक्टे, वंदना, राशी, बालक वर्ग में कीर्ति सहारे, प्रफुल्ल पांचे, मोहित पांचे, सौरभ रनगिरे, प्रफुल्ल बिसेन, 18 वर्ष बालिका वर्ग में मोहिनी लिल्हारे, तानेश्वरी माहुले, इमांशी मर्सकोले, मिनाक्षी मानेश्वर, बालक वर्ग में निखिल राणा, सुुमित मानेश्वर, राजकुमार राहंगडाले, राहुल पिछोड़े तथा 23 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में भूपेन्द्र, जय ठाकरे, विशाल पटले, आशीष रनगिरे और नमन का चयन किया गया है।

ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

जिला साइक्लिंग संघ के सचिव मनोज उपवंशी ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन शाम 5 बजे किया गया।इस अवसर पर विधायक मधु भगत ने खिलाड़ियों को पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने जिले से साइक्लिंग में सर्वाधिक खिलाड़ियों के शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त की, लेकिन जिले में वेलोड्रम न होने पर चिंता भी जताई।