राष्ट्रमत न्यूज,रीवा(ब्यूरो)। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक SBI ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह केवल बैंकिंग सेवाओं तक सीमित नहीं बल्कि सामाजिक सरोकारों के प्रति भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नववर्ष के शुभ अवसर पर एसबीआई क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय रीवा द्वारा कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भविष्य की राह भी आसान की
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद और मेधावी छात्राओं को शिक्षा के लिए बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध कराना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करना रहा। चयनित छात्राओं को साइकिल प्रदान कर एसबीआई ने न केवल उनकी दैनिक कठिनाइयों को कम कियाए बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की राह भी आसान की।कार्यक्रम में एसबीआई रीवा संभाग की क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमती रिंकि सिंह मुख्य प्रबंधक राकेश रंजन,मुख्य प्रबंधक प्रेम किशोर मिश्रा, मानव संसाधन प्रबंधक अमर कुमार एवं सहायक प्रबंधक मिथिलेश कुशवाहा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कमजोर वर्ग को सशक्त बनाना मंशा
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमती रिंकि सिंह ने कहा कि सीएसआर के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाना एसबीआई की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि बैंक शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता से जुड़े कार्यक्रमों के जरिए लगातार समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रहा है। साइकिल छात्रायें न केवल स्कूल जा सकती है,ट्यूशन भी जा सकती है। और अपनी जरूरत का सामान भी बाजार जाकर ला सकती हैं।साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए SBI का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और SBI की सामाजिक प्रतिबद्धता की एक सशक्त तस्वीर सामने आई।