राष्ट्रमत न्यूज रायपुर(ब्यूरो)। वृद्धाश्रम में निवासरत स्वर्गीय रामकरण गुप्ता के पार्थिव शरीर को मेडिकल कॉलेज को सौंपा गया। उल्लेखनीय है कि श्री गुप्ता का 2 जनवरी को सुबह निधन हो गया था। उनके पार्थिव देहको रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी ने श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुनील अग्रवाल को सौंपा। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा दधीचि सम्मान के तौर स्वर्गीय गुप्ता को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

पितामह सदन वृद्धाश्रम में निवासरत
श्रीगुप्ता गत 12 वर्षों से रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित पितामह सदन वृद्धाश्रम में निवासरत रहे। पार्थिव देह को सौंपे जाने के समय सचिव राजेन्द्र पाण्डेय सहित अर्जुन सिंह परमार, डॉ. सुशील त्रिपाठी, डॉ. अजीत सिंह, पीयूष मिश्रा, डॉ. रघुवेन्द्र सिंह, दीपक गुप्ता, विनोद गुप्ता एवं मेडिकल कालेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे।