राष्ट्रमत न्यूज,मुंबई(ब्यूरो)। भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी इन दिनों बिग बॉस 19 के घर में अपना दबदबा बनाए हुए हैं। वो शो में हैं और बाहर उनकी तस्वीरें वायरल हो गई हैं। नीलम की ये फोटोज उनकी शादी की तस्वीरें बताई जा रही हैं लेकिन इनका सच क्या है! आइए बताएं।
![]()
माथे पर सिंदूर लगाया हुआ है
भोजपुरी अदाकारा नीलम गिरी इन दिनों बिग बॉस 19 में अपनी मस्ती और जबरदस्त पर्सनैलिटी से धूम मचा रही हैं। हालांकि हाल ही में उनकी कुछ पुरानी तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हुईं जिससे उनकी निजी जिंदगी को लेकर कई सवाल उठने लगे। एक तस्वीर में नीलम सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में वह एक शख्स के साथ पोज दे रही हैं, जहां दोनों ने माला पहनी हुई है और नीलम ने माथे पर सिंदूर लगाया हुआ है।
फ्लर्ट करती नजर आ रही
इन तस्वीरों ने कई फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या नीलम गिरी ने गुपचुप शादी कर ली है। तस्वीरों के वायरल होने का समय भी अफवाहों को और हवा दे रहा है क्योंकि नीलम बिग बॉस के घर में सिंगर अमल मलिक के साथ घुलती. मिलती और यहां तक कि फ्लर्ट करती भी नजर आ रही हैं। हालांकि सच्चाई कुछ और ही है। वायरल तस्वीरें नीलम की असल जिंदगी की नहीं हैं। ये असल में उनकी भोजपुरी फिल्म , परिवार की तस्वीरें हैं, जिसमें उन्होंने प्रवेश लाल यादव के साथ काम किया था। सिंदूर माला और शादी का सेटए ये सब फिल्म में उनके किरदार का हिस्सा थे।
नीलम गिरी की शादी की तस्वीरें
कुछ फोटोज को देखकर ये भी कहा जा रहा है कि ये उनकी बड़ी बहन की शादी की तस्वीरें हैं जो काफी हद तक नीलम जैसी ही दिखती हैं। उनकी शादी की फोटोज को दिखाकर लोग कह रहे हैं कि क्या नीलम शादीशुदा हैं।

भूटान में जन्मीं नीलम गिरी
नीलम गिरी का जन्म 19 जून 1997 को भूटान में हुआ थाए लेकिन उनका पालन.पोषण उत्तर प्रदेश के बलिया में हुआ। उनका पालन.पोषण एक घनिष्ठ परिवार में हुआ जिसमें उनकी बड़ी बहन और दो छोटे जुड़वां भाई शामिल थे। उनके पिता एक हार्डवेयर की दुकान चलाते थे। फिल्मों में आने से पहलेए नीलम टिकटॉक पर छोटे वीडियो शेयर करके फेमस हो गई थीं। उनकी प्रतिभा ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का ध्यान खींचा, जिन्होंने उन्हें ‘धनिया हमार नया बड़ी हो’ म्यूजिक वीडियो में मौका दिया।