राष्ट्रमत न्यूज,लखनऊ(ब्यूरो)। यूपी में I LOVE मोहम्मद को लेकर सियासत जोरों पर दिख रही है। कानपुर में I LOVE मोहम्मद का साइन बोर्ड लगाने पर 5 सितंबर को 25 लोगों पर FIR हुई। इसके बाद यूपी के अलग-अलग शहरों में मुस्लिमों के प्रदर्शन शुरू हो गए। सड़कों पर उतरकर जुलूस निकाले गए। एफआईआर रद्द करने की मांग की गई।कानपुर में ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव हाजी मोहम्मद सलीस ने कहा- भाजपा चाहती है कि हम गोली-लाठी चलाएं।

आई लव मोहम्मद
कानपुर में ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव हाजी मोहम्मद सलीस ने कहा- भाजपा चाहती है कि हम गोली-लाठी चलाएं। जो लोग एक मुकदमे को खत्म करने के लिए पूरे देश में हंगामा और प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं इसका विरोधी हूं।सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मंगलवार को कहा- मैं डंके की चोट पर कह रहा कि आई लव मोहम्मद। मेरी जिंदगी मोहम्मद के नाम है। FIR के बाद 10 दिन बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने X पर लिखा- अगर आई लव मोहम्मद लिखना जुर्म है तो इसकी हर सजा मंजूर है।
दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी
कानपुर के रावतपुर में 4 सितंबर को बारावफात पर रोशनी का कार्यक्रम था। इसमें ‘I LOVE मोहम्मद’ का साइन बोर्ड लगाया गया था। 5 सितंबर को इलाके में रहने वाले हिंदू संगठन के लोगों ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि इस तरह का साइन बोर्ड पहले कभी नहीं लगाया गया।यह नई परंपरा है, इसे बंद होना चाहिए। इसको लेकर हिंदू-मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग आमने-सामने आ गए। इसके बाद पोस्टर-बैनर फाड़े गए। दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी हुई। पुलिस ने 2 घंटे की मशक्कत से हालात को संभाले थे।

25 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
10 सितंबर को रावतपुर थाने में तैनात दरोगा पंकज शर्मा की शिकायत पर 12 नामजद समेत 25 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। साथ ही यह खबर भी तेजी से फैल गई।इसके बाद शारदानगर में 19 सितंबर की दोपहर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने FIR को वापस लेने की मांग करते हुए जुलूस निकाला। उनका कहना था कि क्या अब अपने पैगंबर का नाम लिखना भी गलत हो गया? FIR गलत हुई है। पुलिस को इसे वापस लेना चाहिए। कोई बेगुनाह अगर जेल भेजा गया, तो आंदोलन किया जाएगा।
हिंदू-मुसलमान का ढोल पीटा जाए
कानपुर में मंगलवार को शारदा नगर की एक मस्जिद में कई शहर काजियों ने मिलकर बैठक की। इसमें ऑल इंडिया सुन्नी उलमा काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव हाजी मोहम्मद सलीस ने कहा- RSS और BJP चाहती है कि हम सड़क पर पत्थर लेकर निकलें। फिर हम गोली-लाठी चलाएं। हिंदू-मुसलमान का ढोल पीटा जाए। हिन्दुओं और मुस्लिमों को अलग किया जाए।कहा- हमारी कानपुर की जनता से नहीं पूरे हिन्दुस्तान के मुसलमानों से अपील है। वह आई लव मोहम्मद का परिचय अपने अमल या काम से दुनिया को दें।
मैं कहता हूं आई लव मोहम्मद
इमरान मसूद ने मंगलवार को एक चैनल पर बातचीत करते हुए कहा- मैं अपने धर्म को मानने के लिए स्वतंत्र हूं। इसको लेकर विवाद होना ही नहीं चाहिए। मैं कहता हूं आई लव मोहम्मद। मेरी जिंदगी मोहम्मद के नाम है। मुझे संविधान ने अधिकार दिया है कि मैं अपने धर्म को मानूं।