राष्ट्रमत न्यूज भोपाल/मंदसौर(ब्यूरो)। मंदसौर अफीम का गढ़ है। पुलिस ने 12 वीं के एक टाॅपर छात्र को अफीम की तस्करी में जेल भेज दिया। जबकि छात्र बस में सफर कर रहा था। बस का सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पुलिस बस से छात्र को गिरफ्तार की। जबकि कोर्ट में बताया कि उसे श्मशान से गिरफ्तार किया।यहीं पुलिस का झूठ पकड़ा गया। हैरानी वाली बात है कि छात्र को अफीम का तस्कर किसके कहने पर बनाया। हाई कोर्ट में एसपी को भी स्वीकरना पड़ा की गलती हो गयी। मंदसौर पुलिस की इस करतूत से हाईकोर्ट भी सन्न रह गया। मल्हारगढ़ थाना पुलिस ने एक बेगुनाह छात्र को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ ड्रग स्मगलिंग का केस दर्ज किया और उसे जेल भी भेज दिया।जब पीड़ित छात्र के परिजन ने हाईकोर्ट की शरण ली तब कोर्ट में CCTV फुटेज और वीडियो से पता चला कि पुलिस ने झूठा केस बनाया है।

क्या युवक 10 साल फैसले का इंतजार करे
इंदौर हाईकोर्ट में मल्हारगढ़ थाने से जुड़े NDPS मामले की सुनवाई में मंदसौर एसपी विनोद कुमार मीणा स्वयं पेश हुए। कोर्ट के सामने उन्होंने स्वीकार किया कि युवक की गिरफ्तारी और जांच प्रक्रिया में गंभीर खामियां हुई हैं। इस मामले में पहले ही 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू की जा चुकी है।कोर्ट ने सरकार से कड़ी टिप्पणी करते हुए पूछा था— “क्या युवक 10 साल तक फैसले का इंतजार करेगा?” लंबी सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया है।

छात्र की 12वीं की मार्कशीट जिसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।
बस से जबरन पुलिस ने उतारा
मल्हारगढ़ पुलिस ने एफआईआर में बताया था कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोहनलाल को बांडा खाल चौराहा के पास श्मशान के सामने से पकड़ा और उसके पिट्ठू बैग से 2 किलो 714 ग्राम अफीम बरामद की, जिसकी कीमत 5 लाख 42 हजार रुपए आंकी गई।लेकिन बस के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस सोहनलाल को बस से जबरन उतारकर अपनी गिरफ्त में लेती है। यहीं से FIR और वास्तविक घटनाक्रम में बड़ा विरोधाभास सामने आया। जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया उनमें थाना प्रभारी राजेन्द्र पवार, उपनिरीक्षकों में साजिद मंसूरी और संजय प्रताप सिंह और आरक्षकों में नरेंद्र, जितेंद्र और दिलीप जाट शामिल हैं। इस फर्जी मामले पर छह पुलिस कर्मी निलंबित किये गये।

कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया
29 अगस्त 2025 को 18 वर्षीय सोहन मंदसौर से प्रतापगढ़ जा रहा था। इसी दौरान बस में 3–4 लोग चढ़े और उसे जबरन नीचे उतारकर ले गए। युवक को मल्हारगढ़ थाने ले जाकर उस पर 2 किलो 714 ग्राम अफीम रखने का मामला दर्ज किया गया और अगले दिन कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।