खिलाड़ियों ने रोकी सांसद के बेटे की कार,मांगी इनाम की राशि - rashtrmat.com

खिलाड़ियों ने रोकी सांसद के बेटे की कार,मांगी इनाम की राशि

राष्ट्रमत न्यूज,रीवा(ब्यूरो)। रीवा में सांसद खेल महोत्सव की इनाम राशि को लेकर सांसद के बेटे के साथ खिलाड़ियों का बवाल हो गया।जबलपुर,खरगौन के बाद अब रीवा में खिलाड़ियों को विजेता की राशि नहीं मिलने पर वो नाराज थे। खिलाड़ियों का कहना था कि जब तक विजेताओं को घोषित की गयी राशि नहीं मिल जाती है हम गाड़ी नहीं जाने देंगे।


सिर्फ मेडल दिया गया
खिलाड़ी शुभम, दिव्यांश मिश्रा और मोहिता ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए घोषित 11 हजार और 21 हजार रुपए की राशि उन्हें नहीं दी गई। विजेता खिलाड़ियों को सिर्फ मेडल दिया गया। जिससे वे आहत है। जबकि घोषणा की गयी थी विजयी खिलाड़ियों को मेडल के साथ इनाम राशि भी दी जाएगी।
क्यों धमकाया जा रहा
नाराज खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि विरोध न करने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है। कुछ खिलाड़ियों का कहना है कि आवाज उठाने पर उनके करियर को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी जा रही है। मगर खिलाड़ी अपनी जिद पर अड़े रहे। और सांसद पुत्र से दो टुक कहा कि कितना भी हार्न बजाओ नहीं हटेंगे। सड़क पर सांसद पुत्र और खिलाड़ियों के बीच ड्रामा बड़ी देर तक चला।


खिलाड़ियों के साथ अन्याय
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा कि खिलाड़ियों से पहले बड़े.बड़े वादे किए गए, विजेता राशि देने की बारी आयी तो खिलाड़ियों को खाली लौटा दिया गया। यह खिलाड़ियों के साथ अन्याय है।