राष्ट्रमत न्यूज लांजी(ब्यूरो)। रीवा में एक युवती बीहर नदी में कूद कर आत्महत्या करने जा रही थी। आने जाने वाले राहगीरों की सतर्कता और सूझबूझ से उसकी जान बचा ली गई। युवती पुल पर काफी देर से खड़ी थी।युवती रेलिंग पार करने की कोशिश की वहां चल रहे लोग तत्काल दौड़ कर उसे कूदने से रोक लिया।
युवती क्यो आत्म हत्या करना चाह रही थी उसने उसकी वजह नहीं बताया। उससे नाम भी पूछा गया लेकिन नहीं बताई। अपने माता पिता का भी नाम नहीं बताई। देखने से युवती अच्छे घर की जान पड़ती थी।

पुलिस के हवाले किया गया
दो महिलाओं के अलावा स्थानीय लोगों ने रो र ही युवती को समझाइश दी और उसे शांत कराने का प्रयास किया। युवती काफी देर तक भावनात्मक रूप से परेशान नजर आई। घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सिविल लाइन थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि युवती को सुरक्षित बचा लिया गया है प्रारंभिक पूछताछ में आत्महत्या के प्रयास के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
बहरहाल इस घटना से एक बात साफ है कि रीवा वालों में इंसानियत है।वो हर किसी की मदद करने में कोई जात पात का भाव नहीं रखते।