विक्षिप्त लोगों से बीजापुर में दहशत - rashtrmat.com

विक्षिप्त लोगों से बीजापुर में दहशत

  राष्ट्रमत न्यूज,बीजापुर(ब्यूरो)। बीजापुर शहर के प्रमुख इलाकों,बस स्टैंड, जिला अस्पताल परिसर, बाजार क्षेत्र और चौक-चौराहों पर मानसिक रूप से अस्वस्थ लोग खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं, जिससे आम जन-जीवन पर खतरा बढ़ता जा रहा है। कई बार ये लोग अचानक आक्रामक हो जाते हैं, राह चलते लोगों से उलझते हैं और यातायात के बीच आकर खुद के साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डाल देते हैं।
कभी-भी हो सकता है हादसा
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मानसिक रूप से अस्वस्थ कुछ लोग पत्थर फेंकने, गाली-गलौज करने और अचानक सड़क पर दौड़ने जैसी हरकतें करते हैं। खासकर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। व्यस्त सड़कों पर ऐसे लोगों की मौजूदगी से कभी-भी बड़ा हादसा हो सकता है।
प्रशासन की दिलचस्पी नहीं
मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम 2017 के तहत ऐसे व्यक्तियों के इलाज, संरक्षण और पुनर्वास की व्यवस्था है, ताकि वे स्वयं भी सुरक्षित रहें और समाज को भी कोई नुकसान न पहुंचे। इसके बावजूद स्थानीय स्तर पर इस दिशा में कोई प्रभावी और नियमित कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन इस गंभीर समस्या पर अपेक्षित दिलचस्पी नहीं दिखा रहा।
सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा
समाजसेवियों का कहना है कि मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों को यूं सड़कों पर छोड़ देना न सिर्फ उनके अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि आम जनता की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन विशेष अभियान चलाकर ऐसे लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए, उनका चिकित्सकीय इलाज कराए और आवश्यकता अनुसार पुनर्वास की व्यवस्था करे।अब सवाल यह है कि क्या किसी बड़ी घटना के बाद ही प्रशासन जागेगा, या समय रहते इस समस्या पर ठोस कदम उठाए जाएंगे ।