राष्ट्रमत न्यूज,रीवा(ब्यूरो)। मध्यप्रदेश के रीवा में टीआरएस महाविद्यालय और एपीएस विश्वविद्यालय में आज सियासी ड्रामा बहुत देर तक चला। एनएसयूआई का आरोप है कि महाविद्यालय के अधिकारी और शिक्षक, आरएसएस से जुड़े कार्यक्रमों में छात्रों को शामिल होने के लिए कहते हैं। महाविद्यालय के लोग शैक्षणिक संस्थानों का राजनीतिकरण कर रहे हैं।जो शिक्षा व्यवस्था के लिए उचित नहीं है। अच्छा होगा कि महाविद्यालय की प्राचार्य बीजेपी सदस्य लिखी नेम प्लेट भी लगा कर रखें। और एनएसयूआई बीजेपी सदस्य लिखी हुई नेम प्लेट प्राचार्य देेने का प्रयास किया। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति और अन्य पदाधिकारियों की नेम प्लेट उनके कार्यालय के बाहर चिपका दी गयी।

TRS के विद्यार्थी बुलाए गए थे
छत्तीसगढ़ में एक कुलपति की वजह से भड़की यह आग रीवा पहुंची। एनएसयूआई रीवा जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने आरोप लगाते हए कहा कि छात्र.छात्राओं को राजनीतिक गतिविधियों में शामिल करने का महाविद्यालयों में दबाव बनाया जा रहा है। शिक्षा के मंदिरों का राजनीतिकरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और एनएसयूआई इसके खिलाफ आंदोलन करेगी।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रहलाद पटेल और राजेन्द्र शुक्ला के सियासी कार्यक्रम में टीआरएस महाविद्यालय से काफी तादाद तें छात्र और छात्राएं कक्षाएं छोड़कर आए थे। ताकि भीड़ दिखे।

प्राचार्य कक्ष के बाहर नेम प्लेट छोड़े
एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य अर्पिता अवस्थी के कार्यालय पहुंचे और नेम प्लेट सौंपने का प्रयास किया। हालांकि प्राचार्य ने नेम प्लेट नहीं ली। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बहस होती रही। पुलिस बल भी मौजूद रहा। काफी समय तक तनाव की स्थिति बनी रही। बाद में एनएसयूआई कार्यकर्ता नेम प्लेट को प्राचार्य कक्ष के बाहर छोड़कर वहां से चले गए।