राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर(ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक नगर राजिम को बड़ी प्रशासनिक सौगात देते हुए नगर पंचायत से नगर पालिका का दर्जा दे दिया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है। इसके साथ ही स्पष्ट किया गया है कि नगर पालिका की सीमा वही रहेगी, जो अब तक नगर पंचायत की थी। इस फैसले को राजिम के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

लगातार आवाज उठाई जा रही थी
राजिम को नगर पालिका बनाने की मांग स्थानीय नागरिकों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। इस मुद्दे को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर आम नागरिकों तक लगातार आवाज उठाई जा रही थी और सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाया गया था। सरकार के इस निर्णय के बाद राजिमवासियों में खुशी का माहौल है। नगर पालिका बनने से अब शहर को अधिक बजट मिलेगा, जिससे सड़क, पेयजल, सफाई, स्ट्रीट लाइट और शहरी सुविधाओं का विस्तार संभव हो सकेगा।

विधानसभा से लेकर राजपत्र तक पहुंचा प्रस्ताव
राजिम को नगर पालिका का दर्जा देने का संकेत पहले ही विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान दिया जा चुका था। इसके बाद आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए अब इसे औपचारिक रूप से लागू कर दिया गया है। अधिसूचना जारी होने के बाद 21 दिनों तक दावा-आपत्ति की प्रक्रिया चलेगी, जिसके पूर्ण होते ही नगर पालिका का संचालन पूरी तरह से शुरू हो जाएगा।