राष्ट्रमत न्यूजबालाघाट(ब्यूरो)। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक नक्सली हिड़मा की मौत को लेकर बवाल मचा। नक्सली हिड़मा की मौत को लेकर छत्तीसगढ़ में विरोध की तपिश कम नहीं हो रही। सब यही कह रहे हैं हिड़मा का एनकांउटर किया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर नक्सली गतिविधियों का समर्थन और महिमामंडन करने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। नक्सली हिड़मा को शहीद बताने वाले सत्येन्द्र इनावती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्रकरण दर्ज
बालाघाट जिले के थाना भरवेली क्षेत्र में फेसबुक पर नक्सली हिड़मा को शहीद बताने की पोस्ट डालने पर पुलिस ने सत्येन्द्र इनवाती के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 196(1) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
गलत संदेश जाएगा
अखिलेश मण्डलेकर निवासी जागपुर मंझारा ने अपने कुछ साथियों के साथ थाना भरवेली में लिखित शिकायत कि फेसबुक में बिरसा ब्रिगेड भारत ने दुर्दात नक्सली माड़वी हिडमा की तस्वीर सहित एक पोस्ट की है। जिसमें उसे शहीद बताया गया है। उसकी महिमा मंडित किया गया है। ऐसी पोस्ट से समाज में गलत संदेश जाएगा। शहीद जवानों के परिवारों को इस पोस्ट से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचेगी।
पुलिस की अपील
पुलिस ने मामले की जांच की। जिसमें पाया गया कि सत्येन्द्र इनवाती उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नं 10 हीरापुर भरवेली ने फेस बुक में नक्सली हिड़मा को शहीद बताते हुए उसके पक्ष में पोस्ट किया है। पुलिस ने अरोपी को गिरफ्तार किया। सोशल मीडिया में नक्सली विचार धारा का प्रचार प्रसार अपराध है।पुलिस ने सभी से अपील की है कि ऐसी कोई पोस्ट सोशल मीडिया में न डालें जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे।