अर्श पर बैठे कैलाश की मानसिकता नीचले स्तर की-कांग्रेस - rashtrmat.com

अर्श पर बैठे कैलाश की मानसिकता नीचले स्तर की-कांग्रेस

राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज प्रेसवार्ता में कहा कि केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर जो कहा, उससे जाहिर है कि वे अर्श पर बैठे हैं मगर उनकी मानसिकता निचले स्तर के आदमी की हैं।
कांगेस ने कैलाश का पुतला फूंका
शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्याम पंजवानी ने कहा कि बीजेपी की मानसिकता कितनी दोयम दर्जे की है यह उजागर हो गया।बीजेपी के मंत्री भूल जाते हैं कि बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ का नारा हमारी पार्टी ने दिया है। फिर भी भाई-बहन के रिश्ते को अपमानित करने वाले बयान देते हैं। कैलाश विजय वर्गीय के बयान पर खफा होकर कांगे्रस ने कल उनका पुतला फूंका था।इस दौरान जिलाध्यक्ष संजय उईके पूर्व विधायक हीना कावरें नगर अध्यक्ष श्याम पंजवानी समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।


महिलाओं का अपमान है
जिलाध्यक्ष संजय उईके ने कहा कि नवरात्री के पावन पर्व पर हम नारीशक्ति स्वरूप देवी की अराधना करते हैं। लेकिन ऐसे अवसर पर मप्र शासन के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गी द्वारा राहुंल गांधी व उनकी बहन प्रियंका गांधी पर जो बयानबाजी की है,वह आपत्तिजनक है। यह महिलाओं का अपमान है। भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है। भाजपा बेटियों के सम्मान की बात करती है, बेटी बचाव.बेटी अभियान की बात करती है। लेकिन मप्र शासन के उनके वरिष्ठ मंत्रियों द्वारा अभ्रद्र टिप्पणी की जाती है जो निंदनीय है।
कैलाश जमीन पर आए
मप्र कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष पूर्व विधायक हीना कावरे ने कहा कि प्रदेश भर में महिला लीडरशीप प्रेस कांफ्रेस कर रही है। राहुल जी और प्रियंका जी के पवित्र रिश्ते पर जो टिप्पणी की गई है,वह अशोभनीय है। कैलाश विजयवर्गीय दिल्ली गये तो हमें लगा कि कोई अवसर प्राप्त करने गये होगें, कोई नई हलचल सुनने को मिलेगी।लेकिन वहां से जो सीख कर आए,उससे मैं हैरान हॅूं। उनकी सियासत की भाषा इतनी गिरी होगी यकीन नहीं होता। राहुल और प्रियंका गांधी को लेकर अपशब्द कहकर किसे खुश करना चाहते वे जानें मगर उनकी सोच हमारी संस्कृति से मेल नहीं खाती।अर्श पर बैठे अपने दोयम दर्जे के बयान से फर्श पर आ गए।
मुख्यमंत्री के बयान पर आपत्ति
शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने कटंगी में मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस को नालायक कहे जाने पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही देश को आजादी दिलाई जिसके कारण आज उन्हें मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला है।