राष्ट्रमत न्यूज,रीवा(ब्यूरो)। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि विधाओं को उभारने का कार्यक्रम जनजागरण है। रीवा में रचनात्मक, खेल गतिविधियों, साहित्यिक आयोजन तथा नाट¬ आयोजनों से प्रतिभाओं को मंच मिल रहा है और उनकी प्रतिभा सामने आ रही है।

रीवा में दो वर्षों में अनेक कार्य हुए
कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में राजकपूर की 101वीं जयंती के अवसर पर डेज सोसायटी द्वारा तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन प्रभारी मंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि रीवा में दो वर्षों में हर क्षेत्र में अनेक कार्य हुए हैं। इस कार्यक्रम के आयोजक बधाई के पात्र हैं जिन्होंने युवाओं को मंच प्रदान करने का काम किया। उन्होंने कहा कि सभी जिंदगी भविष्य से गुजरती है अत: भविष्य के विषय में विचार करना आवश्यक है।उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि नशे से दूर रहकर स्वयं एवं अपने समाज, प्रदेश के विकास में सहभागी बनें। प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम के आयोजकों को सफलतम आयोजन की शुभकामना दी तथा अपेक्षा की कि इस माध्यमों से युवा आगे बढ़ेंगे।

सोनू सूद के को लेकर उत्साह
वैसे तीन दिवसीय कार्यक्रम में कई फिल्मी हस्तियां आ रही हैं,लेकिन सोनू सूद को लेकर युवाओं में ज्यादा उत्साह है। लड़के से लेकर लड़कियों तक में। इस तीन दिवासीय कार्यक्रम में रोमांचित और मन को तृप्त कर देने वाले कार्यक्रम होंगे ही साथ ही फैशन में दिलचस्पी रखने वालों के लिए भी खास आयोजन है।

हालीवुड अभिनेत्री इलीना
तीन दिवसीय फिल्मोत्सव में प्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद, हालीवुड अभिनेत्री इलीना, फिल्म अभिनेत्री पूजा चोपड़ा, अभिनेता अर्जुन द्विवेदी, अभिनेत्री विन्ध्या तिवारी, वाइस आर्टिस्ट पारूल भटनागर, मिसेज इंडिया स्नेहल आचार्य, फेमिना मिस इंडिया मान्या सिंह, अभिनेता शांतनु शुक्ला, गायक अविनाश सिंह परिहार तथा हास्य कलाकार रोहित प्यारे लोगों को गुदगुदाएंगे।