गोवा नाइट क्लब ; नीचे चल रहा था डांस, ऊपर से गिर रही थी चिंगारी - rashtrmat.com

गोवा नाइट क्लब ; नीचे चल रहा था डांस, ऊपर से गिर रही थी चिंगारी

राष्ट्रमत न्यूज,पणजी/मुंबई (ब्यूरो)। गोवा नाइट क्लब में भीषण आग लगने की जांच मुख्यमंत्री सांवत ने दिये है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि क्लब मैनेजमेंट के कुछ लोगों ने पटाखे छोड़े हैं।   गोवा नाइट क्लब में ऊपर से चिंगारी गिर रही थी और नीचे लोग डांस कर रहे थे।पुलिस के मुताबिक क्लब में करीब 12 बजे सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। यह इतना जोरदार था कि कुछ ही मिनटों में आग पूरे क्लब में फैल गई। फायर ब्रिगेड ने काफी देर की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया।

आग लगने के वक्त क्लब में डांसर और बैंड परफॉर्मेंस दे रहे थे।

क्लब के मालिकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

गोवा के नाइट क्लब में आग लगने से मरने वालों की संख्या 25 पहुंच गई है। शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात हुई इस भयावह त्रासदी से कुछ सेकंड पहले जो कुछ हुआ, उसका एक वीडियो अब सामने आया है। इसमें आग की चिंगारी उठती हुई दिखाई दे रही हैं, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।कुछ लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 4 लोग टूरिस्ट थे और बाकी क्लब के कर्मचारी थे।  गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में क्लब के मैनेजरों और अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और क्लब के मालिकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

पुलिस ने  वीडियो की पुष्टि नहीं की

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला स्टेज पर डांस कर रही है। तभी ऊपर से आग की चिंगारी गिरने लगती हैं। पास में ड्रम बजाने वाला कलाकार सबसे पहले इस खतरे को भांप जाता है। इसके बाद डांस और म्‍यूजिक तुरंत रोक दिया जाता है। वीडियो में कुछ लोग आग लगने की बात करते भी सुने जा सकते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि, अभी तक पुलिस ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है।

चार टूरिस्ट सहित  25 लोगों की मौत

बता दें कि   गोवा के एक फेमस क्लब में लगी आग में चार टूरिस्टों और 14 कर्मचारियों सहित कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। शुरुआती जांच से पता चला है कि ज्यादातर पीड़ितों की मौत क्लब के बेसमेंट में आग लगने के बाद दम घुटने से हुई। पुलिस को शुरुआत में सिलेंडर फटने की सूचना मिली थी, लेकिन पीड़ितों को लगी चोटें कुछ और ही इशारा कर रही हैं। गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने कहा, “आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। हम यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या क्लब ने फायर सेफ्टी नॉर्म का पालन किया था।

क्लब मैनेमेंट ने कुछ पटाखे छोड़े

चश्मदीदों ने   बताया है कि आग से ठीक पहले क्लब मैनेमेंट ने कुछ पटाखे छोड़े थे। पहचान उजागर ना करने की शर्त पर एक चश्मदीद ने कहा कि करीब रात में साढ़े 11 बजे स्टेज पर बेली डांस की परफॉर्मेंस चल रही थी, तब क्लब मैनेजमेंट ने कुछ पटाखे छोड़े थे। वे पटाखे बांस, फाइबर और घास जैसी सामग्री के संपर्क में आ गए, जिनका इस्तेमाल सजावट के लिए किया गया था। इसके चलते छत पर चिंगारियां और धुआं उठने लगा और कुछ ही मिनटों में वहां भीषण आग लग गई।गोवा के नाइट क्लब में जब आग लगी, तब डीजे नाइट चल रही थी। फ्लोर पर डांस हो रहा था और तभी आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। pic.twitter.com/VABsASz8mw

CM सावंत ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

सीएम सांवत ने कहा, “अस्पताल में भर्ती 6 लोगों को गोवा मेडिकल कॉलेज में सर्वोत्तम उपचार दिया जा रहा है। मैंने कॉलेज के डीन से बात की है। हमने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। क्लब ने क्या इजाजत ली थी और इजाजत किसने दीं। इसकी जांच की जाएगी। फायर सेफ्टी नॉर्म का पालन किया गया था या नहीं, इसकी जांच की जाएगी। क्लब मालिकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है।