राष्ट्रमत न्यूज शहडोल (ब्यूरो)। ठगी के नयाब तरीके ठगों ने निकाल रखे हैं। शहडोल में आदिवासियों को ठसके से ठगों ने ठगा। अपने झांसे में लेकर उनके नाम बाइक का फायनेस कराया और फिर उसे ले उड़े। पुलिस ने ऐसे ठगों के पास से 18 दो पहिया वाहन बरामद किये। दो ठग फरार हैं। उनकी पुलिस तलाश कर रही है।

18 लाख के 14 वाहन जब्त
शहडोल जिले के सिंहपुर थाना अंतर्गत पुलिस ने फर्जी फाइनेंसिंग के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। गरीब और भोले-भाले आदिवासियों के नाम पर दोपहिया और चारपहिया वाहन फाइनेंस कराकर उन्हें गायब करने वाले इस गिरोह के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि 2 आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 18 लाख रुपये कीमत के 14 वाहन भी जब्त किए हैं।
एजेंटों के जरिए फाइनेंस
सिंहपुर निवासी फरियादी अनवर अली की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। जांच में सामने आया कि रावेंद्र गुप्ता और अभयराज द्विवेदी अपने साथियों रविकांत सोनी, नुमान खान, मोहित बैगा और जयकुमार राव के साथ मिलकर आदिवासियों को वाहन दिलाने का लालच देते थे। दस्तावेज लेकर एजेंटों के जरिए फाइनेंस कराया जाता, डाउन पेमेंट खुद दिया जाता और फिर वाहन औने-पौने दामों में बेच दिए जाते थे।

आरोपियों की तलाश जारी
एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि गिरोह ने पूरी एजेंट व्यवस्था बना रखी थी और फाइनेंस व एजेंसी से जुड़े लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।