राष्ट्रमत न्यूज,रीवा(ब्यूरो)। मध्यप्रदेश में अधिकारियों का व्यवहार जनता के प्रति सुधर नहीं रहा है। मऊगंज जिले में तहसीलदार वीरेंद्र कुमार पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें वे किसाना सुषमेश पांडेय का मवाली अंदाज में कालर पकड़कर उसे माॅ की गालियां देकर उसे धक्का दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जारी होने पर रीवा संभाग के कमिश्नर ने मुख्यमंत्री के आदेश पर उन्हें निलबित कर दिया है।

अपराधिक प्रकरण दर्ज करें
इस मामले पर रीवा में कांग्रेस प्रवक्ता विनोद शर्मा ने शासकीय कर्मचारियों की अभद्रता और उनसे जुड़े विवादों पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि किसान को सबके सामने गाली देने वाले तहसीलदार को केवल निलंबित करने से काम नहीं चलेगा। बल्कि उसके खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए।

कलेक्टर ने संज्ञान लिया
मउगंज कलेक्टर संजय कुमार ने इस मामले पर संज्ञान लिया। तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर कार्यालय में रहने का आदेश दिया गया।कलेक्टर ने घटना की जांच अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एडीएम को सौंप दी है, जिनसे रविवार दोपहर तक रिपोर्ट मांगी गई है।
वीडियो एडिट किया गया
मऊगंज के तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने कहा है कि वीडियो सोशल मीडिया पर भ्रामक है और इसे एडिट करके गलत प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने कोर्ट के आदेश का पालन कराया। विरोधी पक्ष ने धमकी दी।ा शासकीय कार्य में बाधा डाली। इसलिए कड़ी कार्रवाई की गई।बहरहाल देखना है कि जांच रिपोर्ट क्या आती है।