प्रयागराज माघ मेले में फिर लगी आग,20 दुकानें खाक,मची अफरा तफरी - rashtrmat.com

प्रयागराज माघ मेले में फिर लगी आग,20 दुकानें खाक,मची अफरा तफरी

राष्ट्रमत न्यूज,प्रयागराज(ब्यूरो)। प्रयागराज में चल रहे पावन माघ मेले के शिविरों में अचानक लगी भीषण आग ने श्रद्धालुओं और कल्पवासियों के बीच दहशत पैदा कर दी हैण् संगम किनारे बसे इस अस्थायी शहर में आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते 15 टेंट और 20 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई।जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने शिविरों में आराम कर रहे थे, लेकिन लपटों को देख सभी अपनी जान बचाकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगेण् गनीमत रही कि इस अग्निकांड में अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन लाखों रुपये का सामान जलकर बर्बाद हो गया है।


अग्निकांड के बाद मची अफरा.तफरी
आग लगने की यह घटना माघ मेले के सेक्टर क्षेत्र में हुईए जहाँ अचानक धुआं और ऊंची लपटें उठती देख आसपास के लोग चिल्लाने लगे।तेज हवाओं के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और पास के टेंटों को अपनी चपेट में ले लियाण् सूचना मिलते ही मौके पर मेला प्रशासन और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुँचीं, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।कल्पवासियों ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि उन्हें अपना सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला और वे सिर्फ अपने परिवार के साथ बाहर निकल पाए।
कल्पवासियों का बिखरा सामान
इस हादसे में कल्पवासियों के रहने के टेंटों के साथ.साथ मेले में सजी खाने.पीने और पूजा सामग्री की 20 दुकानें भी जल गई। दुकानदारों का कहना है कि उनकी पूरी पूंजी इस आग की भेंट चढ़ गई है और अब उनके पास घर लौटने तक के पैसे नहीं बचे हैं। कल्पवासियों के राशन कपड़े और जरूरी दस्तावेज भी आग में जलकर खाक हो गए हैं। प्रशासन अब नुकसान का आकलन करने में जुटा है ताकि प्रभावित लोगों को उचित सहायता प्रदान की जा सके।मेले के बीचों.बीच इस तरह की घटना ने सुरक्षा इंतजामों और फायर सेफ्टी की पोल खोलकर रख दी है।

दूसरी जगह पर शिफ्ट करवाया

बाह्माश्रम शिविर सेक्टर 4 के लोअर मार्ग पर है। ऊंची उठती लपटों के साथ धुआं करीब 5 KM दूर से दिख रहा था। फायर ब्रिगेड की टीमों ने पानी की बौछार डालकर आग पर काबू पाया। इस दौरान पूरे एरिया को सील कर दिया गया, ताकि आग ज्यादा न फैले।सबसे पहले पुलिस और संतों ने बचाव कार्य शुरू किया। फिर 10 फायर ब्रिगेड और 10 एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं। 30 दमकल कर्मचारियों ने लोगों को दूसरी जगह पर शिफ्ट करवाया। टेंट में कल्पवासियों के सामान जलकर राख हो गए। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

शार्ट सर्किट वजह बताई गई

इससे पहले मंगलवार शाम नारायण शुक्ला धाम शिविर में आग लगी थी। इससे 15 टेंट और 20 दुकानें जल गई थीं। एक कल्पवासी झुलस गए थे।जहां ये घटना हुई थी, वो शिविर सेक्टर 5 में है। दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं थी। करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग बुझा ली गई। आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट वजह बताई गई थी।आग लगने के बाद सतुआ बाबा मौके पर पहुंचे। संतों से उन्होंने बात की। उन्होंने पूछा- क्या कुछ नुकसान हुआ है। संत अब इसका आकलन कर रहे हैं।