राष्ट्रमत न्यूज बालाघाट(ब्यूरो)। इंदौर की घटना को लेकर नगरपालिका परिषद सजग है। ताकि इंदौर जैसी घटना न हो। नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने सोमवार को सभापति समीर जायसवाल वकील वाधवा, कमलेश , सीएमओ, अधिकारी कर्मचारियों के साथ नगर के वार्ड क्रमांक 1,2,5 एवं 31 में तकनीकी दल के साथ निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने जलप्रदाय पाइप लाइन से गंदे पानी की समस्या के समाधान को लेकर खुदाई करवाई।ा फिल्टर प्लांट में सुरक्षित तरीके से कार्य करने को कहा। सभी पानी टंकी की पानी का परीक्षण किया जाए।

खुदवाकर पाइप लाइन को देखा
नगर के वार्ड क्रं.5 एवं 31 में नपाध्यक्ष ने वार्डवासियों से चर्चा की। और गैर उपयोगी नलों को बंद करने को कहा। इसी दौरान पूर्व पार्षद रामभाऊ पंचेश्वर ने एक स्थान पर पाइप लाईन लिकेज होने की बात कही और बताया कि लिकेज की वजह से समस्या हो सकती है। जिस पर नपाध्यक्ष ने तुरंत ही नपा कर्मियों से उक्त स्थान पर खुदाई करवाई और पाइप लाइन को देखा तो वह बिल्कुल ठीक थी।
’पानी टंकी को कराया साफ
नपाध्यक्ष ने बुढ़ी स्थित पानी टंकी का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों से इसकी सफाई कराई गई एवं कहा कि 2 महीने में नियमित तौर पर सफाई होनी चाहिये। जहां उन्होंने रजिस्टर संधारण की जांच भी की। वार्ड क्रं1 ढीमरटोला स्थित फिल्टर प्लांट में पहुंचकर उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा। कहा संवेदनशील क्षेत्र होने से यहां निगरानी कड़ी रखी जाये। पेयजल को स्वच्छ करने के लिये निर्धारित मात्रा में केमिकल का उपयोग हो।
पानी टंकी की पानी का परीक्षण करें
अमृत 2 योजना के तहत बन रहे नवीन फिल्टर प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया और निर्माण एजेंसी व उपयंत्री को आदेशित किया कि कार्य को जल्द पूर्ण किया जाये। जिससे कि नगरवासियों को इस नये फिल्टर प्लांट से जलप्रदाय किया जा सके। नपाध्यक्ष ने आदेशित किया कि शहर की सभी पानी टंकियों के पानी का परीक्षण किया जाये। सभी जोनों सेम्पलों के गुणवत्ता की भी जांच हो ताकि स्थिति को देखा जायेगा और पता चलेगा कि कहीं पाइप लाइन में रिसाव तो नहीं है। ऐसा होने पर उसे तुरंत ही दुरूस्त किया जाये।

पाइप लाइन दुरूस्त करें
नपाध्यक्ष ने कहा कि नाली के बीच से जो पाईप लाईन गुजरी है उसका तकनीकी सुधार इस प्रकार किया जाये कि ज्वाईंट नाले.नालियों के भीतर ना हो जिससे कि सीवेज का पानी पाइप लाईन में रिसाव होने का खतरा ना बनें। नपाध्यक्ष ने कहा कि कहीं.कहीं पाईप लाईन में टूटफूट के कारण समस्या आती है तो उसे सुधार किया जाये।
काल सेंटर नम्बर जारी
एहतिहात के तौर पर 10 विभिन्न वार्डो से जल परीक्षण के लिये नमूने लिये गये है। उन्होंने बताया कि पेयजल के नियमित जांच के लिये नगरपालिका परिषद कार्यालय में जल परीक्षण लैब स्थापित की जायेगी जिससे कि तत्काल ही पानी का परीक्षण होगा और शुद्धता का पता चलेगा। नगरपालिका का काल सेंटर नंबर जारी, 8349008285 नागरिक सीधे दर्ज करा सकेंगे शिकायत।