बालको प्लांट के पुराने राख फिल्टर का ESP ढहा - rashtrmat.com

बालको प्लांट के पुराने राख फिल्टर का ESP ढहा

 राष्ट्रमत न्यूज,कोरबा (ब्यूरो)।  कोरबा के बालको एल्यूमिनियम प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया। प्लांट परिसर में राखे फिल्टर का करीब 20 साल पुराना ESP ढह गया। गनीमत है कि कोई भी श्रमिक इस हादसे की चपेट में नहीं आया।जानकारी के मुताबिक यह ESP वर्ष 2004.05 में सेपको कंपनी द्वारा बनाया गया था। घटना के बाद एक बार फिर से प्लांट की सुरक्षा व्यवस्थाओं और प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

प्लांट में पहले भी हो चुका है हादसा
बालको प्लांट में इससे पहले भी चिमनी गिरने की घटना हो चुकी है। उस हादसे के बाद उम्मीद की जा रही थी कि सुरक्षा मानकों को कड़ाई से लागू किया जाएगा, लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि प्रबंधन ने उस हादसे से भी कोई सबक नहीं लिया।

कर्मचारियों का प्रबंधन पर आरोप

स्थानीय कर्मचारियों का कहना है कि उद्योगपतियों के दबाव में श्रम विभाग केवल खानापूर्ति कर रहा है। संयंत्रों में सुरक्षा नियमों की अनदेखी की वजह से हर दिन श्रमिकों की जान जोखिम में पड़ रही है।राजधानी के गोदावरी पावर प्लांट से भी कुछ दिन पहले ऐसी ही एक घटना सामने आई थी जिसमें 6 श्रमिकों की मौत हो गई थी। राज्य में लगातार हो रहे हादसे यह दर्शाते हैं कि औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों का पालन केवल कागजों पर ही किया जा रहा हैए जमीनी हकीकत यह है कि श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर न उद्योगों के मालिक और न ही विभाग संजीदा है।