राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर(ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ आज ब्लेक डे रहा। 24 घंटे में अलग अलग पांच हादसे में आठ लोगों की जानें चली गयी। सारंगढ़ बिलाईगढ़ में नशे में धुत ड्राइवर ने तेज रफ्तार कार से ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में कांग्रेस नेता और टीचर की मौत हो गई। टीचर की लाश स्टीयरिंग में फंसी रही। मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का है।

दुर्ग में एक महिला को ट्रक ने रौंद दिया
वहीं दूसरा मामला बलरामपुर रामानुजगंज जिले में ट्रैक्टर से बाइक सवार 2 युवकों कुचल दिया। दोनों की मौत हो गई। अंबिकापुर में तेज रफ्तार बाइक ट्रक से जा टकराई, जिससे एक युवक की जान चली गई। वहीं रायगढ़ में ट्रेलर चालक की मौत हो गई, जबकि दुर्ग में एक महिला को ट्रक ने रौंद दिया।
टीचर की मौके पर मौत हो गई
पहला मामला सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का है। कार सवार कांग्रेस नेता यशवंत कुमार टंडन (37) और शिक्षक रूपेंद्र कुमार देवांगन (35) भटगांव की ओर से बिलाईगढ़ आ रहे थे। दोनों नशे में थे। इसी दौरान बिलाईगढ़ से धान लोड कर एक ट्रक सरसीवां की ओर जा रहा था।बताया जा रहा है कि दुम्हारी मोड़ के पास कार बेकाबू होकर ट्रक में जा घुसी। ट्रक भी स्पीड में थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार कांग्रेस नेता और टीचर की मौके पर मौत हो गई।

खड़ी ट्रक में जा घुसे बाइक सवार
अंबिकापुर में 25 दिसंबर की रात नमनाकला रिंग रोड पर 2 युवक बाइक से गांधी चौक से बस स्टैंड की तरफ तेजी से जा रहे थे। नमनाकला में गुड लक मोटर्स के सामने एक ट्रक खड़ा था। तेज रफ्तार बाइक ट्रक से टकरा गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ट्रैक्टर-बाइक की भिंड़त, 2 युवकों की मौत
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सनवाल इलाके में 25 दिसंबर की दोपहर करीब 3 बजे 3 युवक बाइक से डिंडो से सनवाल की ओर जा रहे थे। डिंडो हाई स्कूल के पास उनकी बाइक की विमलापुरम-सनवाल रोड से आ रहे एक ट्रैक्टर से आमने-सामने टक्कर हो गई।इस दौरान 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर हालत में है।

रायगढ़ में गाड़ी में दबा ट्रेलर चालक
रायगढ़ जिले के रानीसागर के पास 25 दिसंबर की रात लगभग 9:30 बजे दो ट्रेलरों की टक्कर में एक ट्रेलर ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक, मोदेश मिस्त्री (31) बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला था। शव को लेने के लिए परिजन बिहार से आ रहे हैं।जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ़्तार ट्रेलर चौधा चौक की तरफ से आ रहा था, तभी वह रानीसागर की तरफ से आ रहे दूसरे ट्रेलर से टकरा गया। हादसे के बाद ड्राइवर केबिन में फंस गया था। बाद में उसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

काम पर निकली महिला को ट्रक ने रौंदा
दुर्ग शहर के पुलगांव चौक पर शुक्रवार (26 दिसंबर) सुबह करीब 7 बजे काम पर जा रही महिला को ट्रक ने रौंद दिया । हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर फरार हो गया। घटना के बाद चौक पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित भी हुआ था।